वैशाली: सोशल मीडिया पर अक्सर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाली बिहार की किरण यादव को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किरण यादव पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। सोशल मीडिया के जरिए खूब सुर्खियां बटोरनी वाली किरण यादव ने पिछले दिनों अपने अकाउंट से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला पोस्ट किया था और इसे लेकर दर्ज हुई एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने गुरुवार शाम किरण यादव को गिरफ्तार किया।
भगवान राम और दशरथ पर की थी भड़काऊ टिप्पणी
किरण यादव का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ह भगवान राम और दरशरथ तथा माता सीता के बारे में अनुचित और अभद्र भाषा का प्रयोग करती हुई दिख रही थी। इस वीडियो में वह राजपूतों के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी करती नजर आईं। इसे लेकर किरण पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था। उनके खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में कहा गया कि उक्त महिला के द्वारा धार्मिक, सांप्रदायिक एवं जातिगत भवनाओं/ सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से यह वीडियो बनाया गया औऱ फिर इसे वायरल किया। इसके बाद पुलिस की ये कार्रवाई की और उन्हें अरेस्ट किया।
हाजीपुर नगर थाने में दर्ज की गई थी शिकायत
किरण यादव के खिलाफ यह शिकायत हाजीपुर नगर थाने में दर्ज कराई गई थी। खुद को सोशल वर्कर बताने वाली किरण यादव बिहार के वैशाली जिले की चांदपुरा इलाके रहने वाली है और सामाजिक, राजनीतिक तथा अन्य मुद्दों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहती हैं। फेसबुक पर उनके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। लेकिन अपने इन्हीं पोस्ट की वजह से कई बार वह विवादों में भी रही हैं। उनके नाम पर से सोशल मीडिया पर कई फैन पेज और ग्रुप्स भी बने हैं।
वायरल हुआ था वीडियो
वहीं पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सोशल पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था जो हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा मुस्लिमों को हिंदुओं की अगड़ी जातियों से डरने की बात कह रही थी। अफवाह फैलाने का काम उसमें काम हो रहा है। हाजीपुर पुलिस किसी भी तरह की अफवाहों पर रोक लगाने को लेकर सक्रिय है। वीडियो में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का का काम किया है। '
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।