अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra Regstration 2021) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो चुकी है। 28 जून से शुरू होने जा रही यात्रा के लिए भक्त देश भर के 446 बैंक शाखाओं में एडवांस रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोरोना महामारी की वजह से 2020 में यात्रा रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा 2019 में भी आर्टिकल 370 के हटने के बाद सुरक्षा कारणों से यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा था।
56 दिन की यात्रा, 6 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
यात्रा प्रबंधन का जिम्मा संभाल रहे अमरनाथ श्राइन बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि 56 दिन चलने वाली यात्रा के दौरान 6 लाख श्रद्धालु जम्मू कश्मीर आएंगे। इसके लिए ना सिर्फ खास तैयारी की गई है बल्कि राज्य के पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा। अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होगी और यह 22 अगस्त तक चलेगी। यह पहली बार होगा कि जब अमरनाथ यात्रा 56 दिनों तक चलेगी।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
दोनों मार्गों से होगी यात्रा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला किया गया था। जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद ये पहली अमरनाथ यात्रा होगी। तीर्थयात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से होगी। 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त को अमरनाथ यात्रा संपन्न होगी। बता दें कि करीब 3, 880 मीटर की ऊंचाई पर भगवान अमरनाथ का धाम है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।