10 दिनों में 6 हजार से बढ़कर 60 हजार हुए संक्रमण के मामले, आंकड़ों से समझें ऐसे बढ़ रहे कोरोना के केस

Covid-19 cases in India : आज से 10 दिन पहले यानि 27 दिसंबर को देश में कोरोना संक्रमण के 6,531 केस सामने आए थे लेकिन संक्रमण का आंकड़ा 10 दिनों के भीतर 60 हजार  के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। 

know how Corona cases in India are increasing big surge in covid-19 cases
भारत में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के केस।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्यों ने अपने यहां पाबंदियां सख्त की हैं
  • राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है, यूपी में भी पाबंदियां सख्त हुई हैं
  • कर्नाटक सरकार बेंगलुरु में लॉकडाउन लगाने पर फैसला कर सकती है, बैठक में होगा फैसला

नई दिल्ली : भारत में कोरोना की डराने वाली तस्वीर सामने आ रही है। कोरोना एवं ओमीक्रोन संक्रमण के मामले जिस तेजी के साथ सामने आ रहे हैं उसे देखने से लगता है कि महामारी से संक्रमित होने के आंकड़े दूसरी लहर की संख्या को पार कर जाएंगे। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 58,097 केस मिले हैं। आज से 10 दिन पहले यानि 27 दिसंबर को देश में कोरोना संक्रमण के 6,531 केस सामने आए थे लेकिन संक्रमण का आंकड़ा 10 दिनों के भीतर 60 हजार  के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। 

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 58,097 केस 
 इस दौरान उपचार के बाद 15,389 लोग ठीक हुए हैं जबकि 534 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.18 प्रतिशत हो गई है। आइए आंकड़ों से समझे देश में कैसे बढ़े कोरोना के केस-

27 दिसंबर 6,531
28 दिसंबर 6,358
29 दिसंबर 9,195
30 दिसंबर 13,154
31 दिसंबर 16,764
1 जनवरी 22, 745
2 जनवरी 27,553
3 जनवरी 33,750
4 जनवरी 37,379
5 जनवरी 58,097


Maharashtra: महाराष्ट्र में 13 मंत्री और 70 विधायक कोरोना की चपेट में, बेकाबू होती दिख रही रफ्तार

कई राज्यों ने पाबंदियों को सख्त किया
कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियों को और सख्त किया है। राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो कुछ राज्यों ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पाबंदियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा हुई है। कर्नाटक में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बेंगलुरु में लॉकडाउन लागू करने के बारे में फैसला हो सकता है।  

Congress Marathon:बरेली में कांग्रेस की मैराथन में भगदड़, कई लड़कियां हुईं घायल -VIDEO

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़े केस
महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 18,466 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गई जबकि 20 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,573 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में इस दौरान कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 75 नये मामले सामने आए। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ओमीक्रोन के नये मामलों में 40 मामले राजधानी मुंबई से सामने आए।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर