Kanhaiya Lal Murder Case: गौस और रियाज ने कैसे दिया हत्या को अंजाम, सुनिए घटना के चश्मदीद की जुबानी

Udaipur में Kanhaiya Lal हत्याकांड के बाद से ही लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है। Times Now Navbharat ने हत्याकांड के चश्मदीद गवाहों से बात की, जानिए आरोपियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम।

Know How Ghaus and Riyaz killed Kanhaiya Lal listen to the words of the eyewitnesses of the incident
Udaipur : Ghaus और Riyaz ने कैसे दिया हत्या को अंजाम, सुनिए घटना के चश्मदीद गवाह से | Kanhaiya Lal Murder 
मुख्य बातें
  • ईश्वर गौड़ बोलेगा कैसे हुआ कन्हैया पर हमला
  • कैसे कन्हैया को उसकी दुकान में ही उतारा गया मौत के घाट, सुनिए चश्मदीद की जुबानी
  • नाप देने के बहाने दुकान में पहुँचे थे जेहादी

Kanhaiya Lal Murder Case: TIMES NOW नवभारत पर कन्हैया लाल के कत्ल की गवाही हम आपको दिखाने जा रहे हैं। आपके TIMES NOW नवभारत ने उन 2 चश्मदीदों गवाहों से खास बातचीत की है जो हत्या के समय मौके पर मौजूद थे। हत्या के समय ईश्वर सिंह मौके पर मौजूद थे और उन्होंने कन्हैया लाल को बचाने की कोशिश भी की जिसकी वजह से वो घायल हो गए। ईश्वर सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी ग्राहक बनकर दुकान के भीतर आए और अचानक कन्हैया पर जानलेवा हमला कर दिया। कन्हैया लाल हत्याकांड के सबसे अहम चश्मदीद गवाह ईश्वर गौड़ ने क्या कुछ बताया आप भी सुनिए-

नाप देने के बहाने पहुंचे थे जेहादी

हमले के वक़्त दुकान में 3 लोग मौजूद थे। जैसे ही हमला हुआ तो बाजार में भगदड़ मच गई। हत्या के दोनों आरोपी नाप देने के बहाने दुकान में पहुँचे थे और अचानक काम करते वक़्त ईश्वर सिंह पर जानलेवा हमला हो गया। चश्मदीद ने ईश्वर गौड ने बताया, 'मैं काम कर रहा था, अचानक हमला हुआ, चीखे तो साथ बैठा लड़का मौके से भाग गया।'

Exclusive: कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े 10 बड़े खुलासे, हत्यारे रियाज, गौस का आतंकी बॉस कौन?

बैकअप प्लान के साथ पहुंचे थे हत्यारे

कन्हैया लाल की हत्या करने के लिए रियाज और गौस बैकअप प्लान के साथ आए थे। वारदात को अंजाम देने के लिए उनकी पूरी तैयारी थी। दोनों ने तय कर लिया था कि किसी भी हालत में कन्हैया को मौत के घाट उतारना है। अपने नापाक मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने पहले पूरा प्लान तैयार किया। खूनी खेल में वो नाकाम रहते या वारदात के बाद किसी तरह की गड़बड़ी होती तो अगला कदम क्या होगा इसके लिए प्लान B तैयार किया गया था। कन्हैया की हत्या के बैकअप प्लान का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या के इरादे से गौस और रियाज जिस वक्त दुकान के अंदर थे उसी दौरान उनके दो साथी मोहसिन और आसिफ बाहर मौजूद थे और हर हरकत पर नज़र रख रहे थे। 

Udaipur Murder: दर्जी कन्हैया हत्याकांड के दोनों आरोपी कोर्ट में पेश,  चेहरे पर कोई पछतावा नहीं, 14 दिन की न्यायिक हिरासत के आदेश

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर