धाकड़ EXCLUSIVE: 15 नवंबर को श्रीनगर से कुछ ही दूर पर हैदरपोरा में आखिरकार क्या हुआ था। इस एनकाउंटर में 3 आम नागरिक और 1 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। इस एनकाउंटर पर विवाद खड़ा हुआ। राजनीतिक दलों ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था। उपराज्यपाल ने इस एनकाउंटर के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और अब TIMES NOW नवभारत के पास जांच की वो EXCLUSIVE रिपोर्ट है जिससे से साफ हुआ है कि एनकाउंटर को फेक बताकर सुरक्षाबलों को बदनाम करने की कोशिश की गई।
TIMES NOW नवभारत के पास वो EXCLUSIVE रिपोर्ट है जो फेक एनकाउंटर के झूठ को बेनकाब करती है। इसमें चशमदीदों के बयान भी हैं, जिनकी पहटान छिपाई गई है। चशमदीदों ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने 3 लोगों को बिना किसी दबाव के अंदर जाते देखा था। चशमदीदों के मुताबिक पहली गोली भी बिल्डिंग के अंदर से ही चली थी जहां आतंकी छिपा हुआ था, जिसके बाद जवाब में सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। सुरक्षाबल ग्राउंड फ्लोर पर घर के इकलौते दरवाजे के बाहर मौजूद थे। तो वहीं इस फायरिंग में मारे गए नागरिकों के शव पहली और दूसरी मंजिल पर मिले। सवाल उठता है कि किसने इनकी हत्या की?
इस सवाल का जवाब बेहद आसान है, मुदासिर गुल जो पहली मंजिल का किराएदार था, उसकी हत्या पाकिस्तानी आतंकी ने की जो दूसरी मंजिल पर छिपा हुआ था। मुदासिर गुल का शव भी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर बनी परछत्ती से मिला, जहां सुरक्षाबलों के लिए पहुंचना मुश्किल था, क्योंकि जवान तो ग्राउंड फ्लोर पर खड़े हुए थे। अल्ताफ अहमद भट और आमिर मारगे क्रॉस फायरिंग में मारे गए, लेकिन इस बीच आमिर मारगे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सच सामने आए हैं। आमिर मारगे आतंकियों के लिए ही काम कर रहा था, और उसी ने पाकिस्तान के आतंकी को बिल्डिंग में पनाह दी थी। मारगे उसी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहता था। मारगे की जानकारी के बिना पाकिस्तानी आतंकी का दूसरी मंजिल तक पहुंचना नामुमकिन था। पाकिस्तानी आतंकी और मारगे दोनों ही बांदीपोरा से थे, जिसका सच भी जांच रिपोर्ट में सामने आया है। क्या इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद क्या भेदभाव की राजनीति बंद होगी।
चशमदीदों ने 3 लोगों को अंदर जाते देखा
पहली गोली बिल्डिंग से चली - चशमदीद
सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की
मुदासिर गुल का शव, आतंकी के कमरे से मिला
सुरक्षाबल बिल्डिंग के गेट पर खड़े थे
रिपोर्ट में क्या ? : 2 कमरों को खोलने के लिए स्थानीय नागरिक अंदर गए
कैसे पता चला ? : चशमदीदों ने 3 लोगों को अंदर जाते देखा
रिपोर्ट में क्या ? : किराएदार मुदासिर को बंधक बनाने की आशंका
कैसे पता चला ? : परछत्ती पर मुदासिर का शव मिला, जहां आतंकी छिपा था
रिपोर्ट में क्या ? : केयरटेकर आमिर ने पाकिस्तानी आतंकी को पनाह दी
कैसे पता चला ? : केयरटेकर की मदद के बिना आतंकी का छिपा होना नामुमकिन
कैसे पता चला ? : पाकिस्तानी आतंकी और आमिर का बांदीपोरा कनेक्शन
रिपोर्ट में क्या ? : पाकिस्तानी आतंकी की गोली से आम नागरिक मारे गए
कैसे पता चला ? : फायरिंग के दौरान सुरक्षाबल बिल्डिंग में नहीं थे
15 नवंबर : श्रीनगर के पास एनकाउंटर
18 नवंबर : मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
3 स्थानीय, 1 पाकिस्तानी आतंकी मारा गया
एनकाउंटर पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
अल्ताफ और मुदासिर के शवों को कब्र से निकाला
राजनीतिक पार्टियों ने फेक एनकाउंटर बताया
अल्ताफ अहमद भट ( शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का मालिक )
मुदासिर गुल ( पहली मंजिल पर रहने वाला किराएदार )
आमिर मागरे ( गुल के ऑफिस का केटरटेकर )
पाकिस्तानी आतंकी ( आम नागरिकों की हत्या का आरोपी )
'पूरी बिल्डिंग को ऑपरेशन से पहले खाली करवाया गया'
'2 कमरों को खोलने के लिए मुदासिर गुल को बुलाया'
'केयरटेकर आमिर से दूसरी मंजिल की चाबी मंगवाई'
'बिल्डिंग के मालिक अल्ताफ को भी बुलाया गया'
'दूसरी मंजिल पर रहने वाले की जानकारी नहीं थी'
'6 बजे तीनों घर के अंदर घुसे, कमरे खोलने के लिए'
शाम 5 बजे : सुरक्षाबलों ने मुदासिर, आमिर को बुलाया
शाम 6 बजे : गुल, मागरे और अल्ताफ घर में घुसे
शाम 6:15 बजे : तीनों बाहर नहीं आए
शाम 6:15 बजे : सुरक्षाबलों ने बाहर आने के लिए कहा
शाम 6:15 बजे : घर के अंदर से गोलियां की आवाज सुनाई दी
शाम 6:15 बजे : सुरक्षाबलों ने जवाब में फायरिंग की
रात 9 बजे : पुलिस कंट्रोल रूम को 3 शव मिले
रात 9 बजे : 2 आम नागरिक और 1 आतंकी का शव
रात 12 बजे : मुदासिर गुल का शव भी मिला
हैदरपोरा एनकाउंटर में आमिर मागरे की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में खुद आमिर मागरे के हाथ में पिस्टल दिख रही है। हालांकि इसमें आमिर ने पिस्टल उल्टी पकड़ी हुई है। सूत्रों का दावा है कि ये तस्वीर खुद आमिर मागरे ने अपने एक मित्र को टेलीग्राम पर एनकाउंटर से पहले भेजी। आमिर के दोस्त का फोन सीज कर लिया गया है और उसके दोस्त का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जा रहा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।