नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को जब नागरिकता संशोधन बिल को सदन के पटल पर रखा गया तो विपक्ष की तरफ से जबरदस्त विरोध हुआ। विपक्ष के विरोध के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब देना शुरू किया और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर धर्म के आधार पर देश का बंटवारा न हुआ होता तो देश को इस संशोधित बिल की जरूरत नहीं होती।
अमित शाह की दलीलों के बीच जब विपक्ष शांत नहीं हुआ तो स्पीकर ओम बिरला ने विधेयक पेश करने के लिए वोटिंग कराई जिसमें विपक्ष की करारी हार हुई। यहा हम बिल के पेश और लोकसभा में पारित होने तक के उन तमाम लम्हों का जिक्र करेंगे जिसमें गृहमंत्री ने सिलसिलेवार विपक्षी खेमे के सवालों का जवाब दिया।
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के कुछ खास अंश
लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के बाद अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में एनडीए सरकार के पास 109 सांसदों का समर्थन हासिल है, जेडीयू, बीजेडी और वाईएसआरसीपी के रुख से लगता है कि सरकार आसानी से ऊपरी सदन में इस बिल को पारित करा लेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।