नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya News) में राम मंदिर का भूमि पूजन (Ram mandir Bhumi Pujan)के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान पीएम मोदी करीब 3 घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे। पीएम मोदी पांच अगस्त की सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से अयोध्या की तरफ प्रस्थान करेंगे और 10 बजकर 35 मिनट पर उनका विमान लखनऊ में लैंड करेगा।
ऐसा है पीएम का कार्यक्रम
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे और वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वहां मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। योगी ने कहा, ''यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक है बल्कि एक भावनात्मक क्षण है क्योंकि पांच सौ साल बाद राम मंदिर का काम आरंभ होने जा रहा है। यह नवभारत का निर्माण होगा। इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। मैं अपील करता हूं केवल जो लोग आमंत्रित हैं वह ही अयोध्या आएं, बाकी लोग अपने-अपने स्थानों पर रहें।''
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।