Arpita Mukherjee: जानिए कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, जिनके घर पर मिला नोटों का पहाड़ और मशीनों से हो रही है गिनती

Who is Arpita Mukherjee: अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया फिल्मों में भी काम किया है।

Know who is Arpita Mukherjee, at whose house a mountain of currency notes are being counted by machines
अर्पिता मुखर्जी पार्थ मुखर्जी की करीबी सहयोगी हैं, वह अभिनेत्री के अलावा मॉडल भी हैं 
मुख्य बातें
  • अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी के दौरान मिला नोटों का पहाड़
  • शिक्षा घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय बंगाल में कर रहा है छापेमारी
  • अर्पिता मुखर्जी पार्थ मुखर्जी की करीबी सहयोगी हैं, वह अभिनेत्री के अलावा मॉडल भी हैं

Who is Arpita Mukherjee: पिछले कई घंटों से पश्चिम बंगाल में ED के अधिकारी एक्शन में हैं और शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी चल रही है।। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) में भर्ती अनियमितताओं की चल रही जांच के संबंध में जब पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के आवास पर छापा मारा तो नोटों का पहाड़ मिला। ED ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है जिसकी गिनती के लिए ED को नोट गिनने की मशीन तक मंगवानी पड़ी। मामला इतने पर ही रूका नहीं है अभी पार्थ चटर्जी के कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 14 अलग-अलग ठिकानों पर ED लगातार छापा मार रही है। ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी निशाने पर हैं।

ED को भी नहीं था इतने कैश का अंदाजा

तस्वीरों में आप पांच-पांच सौ और दो-दो हजार के इतने नोट देख सकते हैं कि पूरा पहाड़ नजर आ रहा है। इतने नोट की ED के अधिकारी भी भौचक्के रह गए। ED के अधिकारियों को कैश में मिलने का अंदाज तो खूब था लेकिन नोटों का पहाड़ बन जाएगा इसका अंदाजा नहीं था। शुक्रवार को जब ED  ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीब अर्पिता मुखर्जी के घर में दाखिल हुई तो हंगामा मच गया। यहां से जब नोट निकलने शुरू हुए तो सियासी कोहराम मच गया।  बीजेपी नेता शुभेंदू अधिकारी ने  ट्वीट कर नोटों का पहाड़ भी दिखाया और पार्थ चटर्जी के साथ अर्पिता मुखर्जी का फोटो भी शेयर करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री की सहयोगी हैं जहां शिक्षा मंत्रालय के लिफाफों के अंदर करोड़ो रूपये की नकदी का ढेर है।'

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? 

  1. ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
  2. बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत के साथ कुछ फिल्मों में साइड रोल करने के अलावा अर्पिता ने उड़िया, तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
  3. वह कई सालों से नकटला पूजा का प्रचार कर रही हैं। उन्हें बेहाला वेस्ट सेंटर में पार्थ चटर्जी के साथ प्रचार करते हुए भी देखा गया था। वह पिछले कुछ सालों से दक्षिण कोलकाता के एक लग्जरी फ्लैट में रह रही हैं।
  4. अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया था। अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। 
  5. कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समिति जिससे पार्थ चटर्जी से जुड़े हैं, अर्पित मुखर्जी उस पूजा पंडाल का हिस्सा और प्रमुख चेहरा रह चुकी हैं और पार्थ चटर्जी के साथ कई तस्वीरों में भी नजर आ रही है। 

Trending news: Bengal SSC Scam: Crores of rupees recovered from Arpita Mukherjee's house, 'close' of Minister Partha Chatterjee - Hindustan News Hub

क्या है मामला

दरअसल SSC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। जब यह घोटाला हुआ था, उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। आरोप है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए उस समय रुपये लिए गए और करोड़ों का लेनदेन हुआ। चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है, जिसमें उनके 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा है। याचिका में कहा गया है कि ये लोग चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। कोर्ट अगले हफ्ते मामले की सुनवाई कर सकती है।
West Bengal SSC Scam: ईडी की बड़ी कार्रवाई, टीएमसी के पार्थ चटर्जी समेत कई लोगों के यहां छापेमारी; 20 करोड़ रुपए मिले
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर