VIDEO: कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट कटा तो बेटी ने उठाए सवाल, बोलीं- मेरा नाम क्या है शायद अब..

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 15, 2021 | 15:08 IST

दुष्कर्म के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कई अपनी पीड़ा जाहिर की है।

Kuldeep Sengar's Daughter Criticises BJP Cancelling Her Mother's Ticket
कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट कटा तो बेटी ने उठाए सवाल 
मुख्य बातें
  • उन्नाव की अलग-अलग विधानसभा सीटों से कुलदीप सिंह सेंगर 4 बार विधायक रहा
  • हाल ही में बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को दिया था पंचायत चुनाव में टिकट
  • मामला तूल पकड़ने पर रद्द की उम्मीदवारी, अब सेंगर की बेटी ने जारी किया वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने कुछ दिन पहले पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी की जिला पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी रद्द कर दी थी। अब इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने एक भावुक वीडियो जारी करते हुए कई सवाल उठाए हैं। वीडियो में ऐश्वर्या कहती हैं, 'मेरा नाम क्या है इससे शायद अब फर्क ही नहीं पड़ता, लेकिन मेरा सरनेम सेंगर है। पिछले तीन साल से मेरे परिवार पर अन्याय पर अन्याय किया जा रहा है।'

ऐश्वर्या ने जारी किया वीडियो

अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए ऐश्वर्य कहती हैं, 'मेरी मां संगीता सिंह सेंगर पिछले 15 वर्षों से उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य हैं। सक्रिय राजनीति का हिस्सा रही हैं। ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना हर दायित्व निभाती आ रही हैं। इसी कारण सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुना गया। आज एक महिला नेता की योग्यता, उनका अनुभव, उनकी मेहनत को ताक पर रख दिया गया। इस देश में महिलाओं के लिए आरक्षण तो तय कर दिया गया है, लेकिन जब वो चुनाव के लिए आगे आती हैं तो उनके पिता और पति कौन हैं, ये क्यों महत्वपूर्ण हो जाता है? क्या एक औरत की योग्यता किसी की बीवी या बहन होने से कम हो जाती है? उसकी खुद की कोई पहचान नहीं?'

उठाए सवाल

अपनी मां की उम्मीदवारी रद्द किए जाने पर सवाल करते हुए ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'उन्होंने आगे कहा कि आपसे सिर्फ अपनी मां की गलती पूछना चाहती हूं। वो दागी कैसे हुईं। क्या मुझे और मेरी मां को सम्मान से जीने का अब हक नहीं है। आज बोल रही हूं क्योंकि एक बार अन्याय को फिर से चुपचाप सुन लिया तो शायद जमीर जिंदा रहना न गंवारा करे।'

आपको बता दें कि जेल की सजा काट रहे कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर उन्नाव से भाजपा की उम्मीदवार बनाई गयी थीं। जैेस ही यह मामला मीडिया में उछला तो भाजपा ने तुरंत कार्रवाई की और अपना निर्णय बदलते हुए संगीता सेंगर का टिकट काट दिया। पार्टी ने कहा कि जल्द ही इस सीट पर नया उम्मीदवार घोषित किया जाएगा

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर