केजरीवाल पर फिर फायर हुए कुमार विश्वास, पुराने बयान पर उड़ाया मजाक-चुनाव क्या न कराए...

देश
रवि वैश्य
Updated Jan 31, 2020 | 19:28 IST

दिल्ली के चुनावी दंगल के बीच पीएम मोदी पर केजरीवाल के एक ट्वीट को लेकर कवि कुमार विश्वास ने एक बार फिर तंज कसते हुए ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि चुनाव क्या न कराए...

केजरीवाल पर फिर फायर हुए कुमार विश्वास, पुराने बयान पर उड़ाया मजाक-चुनाव क्या न कराए...
कुमार विश्वास केजरीवाल पर तंज कसने का कोई भी मौका चूकते नहीं है 

नई दिल्ली: कभी राजनीति में एक दूसरे का सहारा रहे कवि कुमार विश्वास और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राहें जुदा हो चुकी हैं ये दीगर बात है कि दोनों के बीच मतभेद का मुद्दा क्या था अब तो कुमार विश्वास केजरीवाल पर तंज कसने का कोई भी मौका चूकते नहीं है, दिल्ली के चुनावी समर के बीच कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है।

अपने इस ट्वीट में कुमार ने एक बार फिर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर वार किया है उन्होंने लिखा है कि  जब इसी PM को “कायर-मनोरोगी” कह रह थे तब यह भेड़िया-धर्मी विनम्रता स्वराज में डाल रखी थी...

 


गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इमरान खान सरकार के मंत्री फवाद हुसैन को करारा जवाब दिया। दिल्ली चुनावों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने पर केजरीवाल ने फवाद को भारत के आंतरिक मसलों से दूर रहने की नसीहत दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के और उनके भी प्रधानमंत्री हैं और दिल्ली चुनाव भारत का आंतरिक मसला है। केजरीवाल ने कहा, 'हमें भारत के आंतरिक मामलों में आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का दखल बर्दाश्त नहीं।' 

 

 

 

बता दें कि फवाद चौधरी ने गुरुवार को दिल्ली चुनाव, कश्मीर, नागरिकता कानून और अर्थव्यवस्था पर ट्वीट किया। इस ट्वीट में पूर्व मंत्री ने कहा, 'कई राज्यों के बाद अब दिल्ली में अपनी हार होती देख नरेंद्र मोदी काफी दबाव में हैं। इससे उबरने के लिए वह क्षेत्र को खतरे में डालने वाले बयान दे रहे हैं। अर्थव्यवस्था, नागरिकता कानून, कश्मीर पर हो रहे आंतरिक एवं बाहरी प्रतिक्रियाओं का देखते हुए वह अपना संतुलन खो चुके हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर