श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी। दो अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में 2 आतंकियों को मार गिराया वहीं श्रीनगर के सौरा में लश्कर के 2 आतंकी ढेर कर दिए गए। मारे गए आतंकियों में वो 2 आतंकी वो भी शामिल हैं जिन्होंने दो दिन पहले टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घाटी में 3 दिन में 10 आतंकियों का सफाया हो चुका है।
विजय कुमार, IGP कश्मीर ने बताया, 'कल रात 2 एनकाउंटर हुए जिसमें सोर, श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। इनके पास से 1 एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है। अवंतीपोरा मुठभेड़ में, टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए है। कुल मिलाकर पिछले तीन दिनों में कुल 10 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें 7 लश्कर के आतंकी हैं जबिक 3 जैश-ए- मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं।' अवंतीपोरा में मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं जिनकी पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई है। उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी एक्ट्रेस की हत्या कर दी थी। इनके पास से 1 एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद हुई है।
Who was Amreen Bhat: कौन थीं अमरीन भट्ट, जिन्हें घर में घुसकर आतंकियों ने गोलियों से भूना
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया है कि श्रीनगर के सौरा इलाके में मारे गए आतंकियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। टीवी एक्ट्रेस की हत्या के बाद पुलिस औऱ सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश तेज कर दी थी। अमरीन भट टीवी कलाकार और सोशल मीडिया स्टार थीं जिनकी बड़गाम जिले के चदूरा में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनका 10 वर्षीय भतीजा इस हमले में घायल हो गया था।
Also Read: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे लश्कर के तीन आतंकी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस महीने कहा था कि घाटी में स्थानीय आतंकवादियों की संख्या कम होने के बाद विदेशी आतंकवादियों के लिए बिल से बाहर निकलना मजबूरी हो गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।