नई दिल्ली। मशहूर शायर राहत इंदौरी अब हमारे बीच नहीं है। इंदौर के एक अस्पताल में 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने उनका निधन हो गया। रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें 60 फीसद न्यूमोनिया था। राहत इदौरी के निधन पर राजनीतिक के हल्के से भी संवेदना जताई गई है।
मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं- राजनाथ सिंह
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।