नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 292 सीटों के रविवार को नतीजे आए। इस चुनाव में टीएमसी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। सबसे बड़ा उलटफेर नंदीग्राम सीट पर हुआ। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर में हराया। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से चुनाव हार गए। भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय हालांकि, कृष्णानगर उत्तर सीट से अपनी सीट बचाए रखने में कामयाब हो गए।
रुझानों में BJP और TMC के उम्मीदवारों का हाल
ममता बनर्जी -हार
(टीएमसी, नंदीग्राम)
सुवेंदु अधिकारी-जीत
(भाजपा, नंदीग्राम)
बाबुल सुप्रियो-हार
(भाजपा, टॉलीगंज)
लॉकेट चटर्जी-हार
(भाजपा, चुंचुरा )
मुकुल रॉय-जीत
(कृष्णागर उत्तर)
ज्योतिप्रिया मलिक-जीत
(हाबरा, टीएमसी)
राज चक्रवर्ती-जीत
(बैरकपुर, टीएमसी)
मदन मित्रा-जीत
(कमर हट्टी)
अरूप बिस्वास -जीत
(टॉलीगंज, टीएमसी)
आइसी घोष -हार
(जमुरिया, माकपा)
फिरहाद हाकिम-जीत
(कोलकाता पोर्ट, एमसी)
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।