नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वाइजैग स्थित कैमिकल प्लांट में गैस लीक में दो वृद्ध और एक 8 साल की बच्ची सहित कम से कम 8 लोगों के जान गंवाने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार सुबह हुई इस घटना में करीब 5 हजार लोग इस गैस लीक के प्रभाव में आकर बीमार हो गए हैं। यहां जानिए उस एलजी पॉलीमर प्लांट के बारे में सबकुछ जहां यह गैस लीक का मामला सामने आया है।
बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार सुबह तड़के करीब 2.30 से तीन बजे के करीब गैस लीकेज शुरु हो गई थी। गैस लीकेज के बाद पास के कई नजदीकी गांवों को खाली कराया गया है और 20 गांव इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं। घटना विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटना को लेकर बैठक बुलाई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।