नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसी के चलते कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ये कुल 55 घंटे का लॉकडाउन है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
राज्य के मुख्य सचिव आर के तिवारी द्वारा शुक्रवार को जिला और पुलिस प्रशासन को जारी किए गए लॉकडाउन आदेश में कहा गया, 'प्रतिबंध कोविड-19 के प्रसार और मलेरिया, एन्सेफलाइटिस, डेंगू और काला-अजार जैसी संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए लगाए जा रहे हैं।'
यहां जानें इस दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा:
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1347 नए मामले सामने आए। 24 घंटों में 660 मरीज डिस्चार्ज हुए और 27 की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,024 हो गई है। अब तक इस वायरस से 889 की मौत हो चुकी है। हालांकि 21,787 ठीक हो चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।