एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गई। राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिल है। मध्य रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि आज करीब 3.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस पटरी से उतरी। सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा कि कुछ कोच पटरी से उतर गए। कोई मौत नहीं, केवल मामूली चोटें। एक हेल्पलाइन नं. जारी किए गए, फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की भी व्यवस्था की, जिन्हें नासिक ले जाया जा रहा है। बहाली का काम चल रहा है, रिलीफ ट्रेन साइट पर मौजूद है।
मध्य रेलवे ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-जयनगर पवन एक्सप्रेस के कुल 11 डिब्बे रविवार दोपहर यहां नासिक के पास पटरी से उतर गए। घटना भुसावल संभाग के लाहवित और देवलाली के बीच दोपहर करीब 3.10 बजे हुई। मनमाड से एक दुर्घटना राहत ट्रेन, भुसावल से दुर्घटना राहत मेडिकल उपकरण और इगतपुरी से एक मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई है। मध्य रेलवे के एक बयान के अनुसार अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।
सीपीआरओ सीआर ने कहा कि नासिक में ट्रेन के पटरी से उतरने में 2 लोगों को चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया, अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। किसी और के घायल होने की खबर नहीं है, किसी की मौत भी नहीं हुई है। पटरियों के पास पाया गया एक शव किसी यात्री का नहीं है, और माना जाता है कि वह पटरी से उतरने से पहले था।
सीपीआरओ सीआर ने कहा कि भुसावल मंडल पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण, निम्नलिखित ट्रेनें रद्द / डायवर्ट किए गए हैं। हादसे के कारण, तीन ट्रेनें- 12109 (CSMT-MMR), 12110 (MMR-CSMT) और 11401 (CSMT-ADB) रद्द कर दी गई हैं, जबकि तीन अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर
CSMT station TC office- Railway 55993/ MTNL 022-22694040
Dadar station Railway 57339/ MTNL 022-24114836
LTT station Railway 62606/ MTNL 022-67462740 7276378700 (mobile)
Thane station Railway 61290/MTNL 022-25334840
Kalyan station Railway 63360/ BSNL 0251-2311499
Igatpuri station Railway 69291/ BSNL 02553-242029
Commercial Control Bhusaval :- 02582-223004
Dy/SS Commercial Bhusaval:-02582-222222
DY SS Commercial Manmad :- 02591-222269/7987315756(MOB NO)
DY SS Commercial Nashik Road :- 0253-2465816
DY SS Commercial Khandwa :- 0733-2222252
DY SS Commercial Akola :-07242411029
DY SS Commercial Chalisgaon:-02589-222034
DY SS Jalgaon:-0257-2229664
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।