दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर, इंजन समेत 13 डिब्बे पटरी से उतर, तीन की मौत

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दो ट्रेनों में जोरदार टक्कर हुई। इंजन समेत 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

two goods trains collided in Singrauli
two goods trains collided in Singrauli  |  तस्वीर साभार: ANI

सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार तड़के दो मालगाड़ियों की भिडंत हो गई। जिससे इंजन समेत 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिंगरौली से करीब 7 किलोमीटर दूर घनहरी गांव के पास हुई।

सिंगरौली जिले के एएसपी प्रदीप शेंडे ने कहा कि जिस रेल लाइन पर हादसा हुआ है उसे नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन द्वारा कोयले को मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एनटीपीसी ही इसका संचालन एवं प्रबंधन करती है।

उन्होंने कहा कि अब तक एक इंजन में से तीन शव निकाले जा चुके हैं और शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में पाया गया है कि ये शव दो मालगाड़ी चालकों एवं एक प्वाइंट्स मैन के हो सकते हैं।

विस्तार से जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें...

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर