भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में मौजूदा कोविड 19 लॉकडाउन में 16 जून से ढील दी जाएगी। नए दिशानिर्देश राज्य में कोरोना वायरस के घटते मामलों के मद्देनजर जारी किए गए हैं। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, जिम, मॉल, सभी निजी और सरकारी कार्यालय बुधवार से फिर से खुलेंगे। 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालयों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी।
मध्य प्रदेश से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए बसें फिर से शुरू होंगी। लेकिन महाराष्ट्र आने जाने वाली बसों पर पाबंदी लगी रहेगी। जनता कर्फ्यू शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
यहां जानें मध्य प्रदेश में 16 जून से क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।