नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई सहित महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों का सामान आज चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' से होने जा रहा है। भारतीय नौसेना, एनडीआरएफ और सरकारी एजेसियों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तूफान आने के इंतजार है। इस बीच सरकार की ओर से क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी गाइडलाइन जारी की गई हैं और साथ ही कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुए हैं।
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी थी है कि अरब सागर में अवसाद में बदल गया यह चक्रवाती तूफान, 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात से टकराएगा। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र के कुछ अन्य हिस्सों के साथ मुंबई में कल भारी वर्षा होने की उम्मीद है। शहरवासियों की मदद के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भी तैयारी कर ली है। बीएमसी ने ट्विटर हैंडल पर अपने दिशानिर्देशों को अपलोड किया है।
निसर्ग तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर: तूफान को लेकर मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं- 022 2202 7990, 022 2279 4229, 9321587143, 9321590561।
तूफान के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना इसके लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। इनके अनुसार,
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।