Start Body Content with: Maharashtra Andheri East By Election Result 2022 Date : महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में गुरुवार को मतदान हुआ। इस निर्वाचन क्षेत्र के 256 मतदान केंद्रों पर लोगों ने वोटिंग की। अब अंधेरी और महाराष्ट्र की जनता को नतीजे का इंतजार है। वोटों की गिनती 6 नवंबर यानी रविवार को होगी। वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। आप भी https://www.timesnowhindi.com/ पर लाइव रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर भी रिजस्ट देख सकते हैं।
एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों की बगावत से शिवसेना के दो खेमों में बंटने और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के बाद यह पहला चुनाव है। एमवीए सरकार गिरने के बाद शिंदे बीजेपी के साथ गठजोड़ कर मुख्यमंत्री बने थे।
बीजेपी उम्मीदवार के पिछले महीने मैदान से हटने के बाद उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना धड़े की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के अब आराम से जीत जाने की उम्मीद है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। लटके के खिलाफ 6 उम्मीदवार हैं जिनमें से 4 निर्दलीय हैं। इस साल मई में ऋतुजा लटके के पति एवं शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण अंधेरी (पूर्वी) सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था।
वैसे महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पिछले महीने मैदान से हटने के बाद महज औपचारिकता भर है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े की उम्मीदवार रुतुजा लटके के अब आराम से जीत दर्ज करने की उम्मीद है। उनके खिलाफ छह उम्मीदवार हैं जिनमें से चार निर्दलीय हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।