कोल्हापुर: भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ( Chandrakant Patil) ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव से पहले यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन केवल दो घंटे सोते हैं और वह एक प्रयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें सोने की जरूरत ही न पड़े और देश के लिये 24 घंटे काम करते रहें।
पीटीआई के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल दो घंटे सोते हैं और हर दिन 22 घंटे काम करते हैं। वह अब प्रयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें सोने की जरूरत न पड़े। प्रधानमंत्री देश के लिए हर मिनट काम करते हैं।' पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नींद पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह 24 घंटे जागकर देश के लिए काम कर सकें। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत कुशलता से काम करते हैं और देश में किसी भी पार्टी में होने वाली घटनाओं से अवगत रहते हैं।
आपको बता दें कि चंद्रकांत पाटिल इन दिनों राज्य सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोले हुए हुए हैं। अघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब के जेल जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देर सबेर ही सही ठाकरे सरकार के कम से कम 10 मंत्रियों को देना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर हमला किया। पाटिल ने सवाल किया कि आखिर पिछले 20 दिनों से नवाब मलिक के विभागों की फाइल पर कौन साइन कर रहा है? इसे लेकर उन्होंने सीधा सरकार पर सवाल उठाए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।