महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बोले, 'मैं मोदी को मार सकता हूं, गाली भी दे सकता हूं'; विवाद बढ़ा तो दी सफाई

देश
किशोर जोशी
Updated Jan 18, 2022 | 00:35 IST

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी है।

Maharashtra Congress chief Nana Patoles controversial remark, Says I can kill Modi and even abuse him
मैं मोदी को मार सकता हूं, गाली भी दे सकता हूं: नाना पटोले 
मुख्य बातें
  • महाराष्‍ट्र कांग्रेस अध्‍यक्ष नाना पटोले का विवादित बयान
  • वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की
  • मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने मोदी नामक स्थानीय गुंडे के बारे में मुझसे शिकायत की थी: पटोले

Nana Patole Controversial Statement on Modi: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का एक वीडियो वायरल हो गया है। भंडारा जिले के लाखणी तहसील अंतर्गत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को उन्होंने कई जगह बैठकें की इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि पटोले को सफाई देनी पड़ी। वीडियो में कथित रूप से पटोले कह रहे हैं, 'मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं।'

वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होते ही नाना पटोले विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी महाराष्ट्र के महासचिव और एमएलसी चंद्रशेखर बावनकुले ने पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कुही पुलिस स्टेशन में नाना पटोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पटोले के इस बयान की सोशल मीडिया में भी तीखी आलोचना हो रही है। मामला तूल पकड़ता देख नाना पटोले ने सफाई भी दी है।

तो उद्धव सरकार में चल रही है आतंरिक कलह! कांग्रेस ने संजय राउत को बताया शरद पवार का प्रवक्ता

क्या कहा पटोले ने

वीडियो में नाना पटोले कहते हैं, 'मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ता और संघर्ष करता रहा हूं? मैं 30 साल से राजनीति कर रहा हूं ये नेता लोग 5 वर्ष में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं। स्कूल-कॉलेज का निर्माण कर अपनी एक-दो पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं। मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैंने एक भी ठेकेदारी नहीं की। जिसने भी मदद मांगी उसकी मदद की। इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं। इसीलिए मोदी मेरे खिलाफ यहां प्रचार करने भी आया। मेरे रूप में आपके समक्ष एक प्रमाणिक लीडरशिप है।' 

बाद में दी सफाई

मामले ने तूल पकड़ा तो नाना पटोले ने सफाई दी और कहा, 'हमारे परिसर में वहां के लोग स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहे थे, मैं उसी के बारे में बात कर रहा था। उसका नाम भी मोदी है। बीजेपी जिस  तरह से तांडव कर रही है उसका इससे कोई ताल्लुक नहीं है। जो लोग मनमोहन सिंह को चोर बोलते थे, हमें पता है कि प्रधानमंत्री पद की क्या गरिमा होती है वो देश के प्रधानमंत्री होते हैं। मैं नरेंद्र मोदी के बारे में वो वक्तव्य नहीं दिया हूं और गांव के गुंडे के बारे में कहा हूं अगर बीजेपी उस गुंडे का समर्थन करती है तो वह अलग बात है।'

Maha Vikas Aghadi News: महा विकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं, नाना पटोले के बयान पर फिर विवाद

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर