Maharashtra Legislative Council Election Winners List 2022: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं। कुल 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी और महा विकास अघाड़ी के खाते में पांच पांच सीटें आई हैं।

Maharashtra Legislative Council Election 2022. Maharashtra Legislative Council Result 2022,
महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव नतीजे 2022 
मुख्य बातें
  • शिवसेना के 2, कांग्रेस के 1 और एनसीपी के दो उम्मीदवार चुनाव जीते
  • बीजेपी के सभी पांचों उम्मीदवार जीते
  • कांग्रेस के विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

महाराष्ट्र विधानपरिषद की सभी 10 सीटों के नतीजे आ गए हैं। पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा है तो शेष पांच सीटों में से दो दो सीटों पर शिवसेना और एनसीपी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है। नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि कुछ विधायकों ने गद्दारी की है। 

महाराष्ट्र एमएलसी इलेक्शन रिजल्ट 2022

उम्मीदवार का नाम पार्टी
प्रवीण दरेकर बीजेपी
राम शिंदे बीजेपी
श्रीकांत भारतीय बीजेपी
उमा खापरे बीजेपी
प्रसाद लाड बीजेपी
सचिन अहीर शिवसेना
अमसा पदवी शिवसेना
एकनाथ खड़से एनसीपी
रामराजे नाइक निंबालकर एनसीपी
भाई जगताप कांग्रेस

बीजेपी की तरफ से प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड को जीत हासिल हुई है। महाविकास अघाड़ी ने कुल 6 उम्मीदवार उतारे थे। शिवसेना की तरफ से 2, एनसीपी की तरफ से 2 और कांग्रेस की तरफ से 2। एमवीए की तरफ से पांच उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित थी। लेकिन 10वें कैंडिडेट के लिए मुकाबला दिलचस्प था। बीजेपी के उम्मीदवार प्रसाद लाड ने कांग्रेस उम्मीदवार को हरा दिया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर