महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार संकट में आ गई है। दरअसल, शिवसेना में बगावत हो गई है। शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत हुई है। अभी तक 35 विधायक बागी हुए हैं। ये सभी विधायक शिवसेना के बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बागी विधायकों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में देखना होगा कि जो स्थिति पैदा हुई है क्या उससे महा विकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगी।
खबरों के मुताबिक बीजेपी की तरफ से शिंदे को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है। बीजेपी के पास 106 विधायक हैं। बीजेपी को 39 विधायकों की जरूरत है। महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए। बीजेपी को 25 के करीब शिवसेना के बागी विधायकों का साथ मिल सकता है, इसके अलावा 18-20 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों का साथ मिल सकता है। ऐसे में बीजेपी की सरकार बन सकती है।
दल बदल नियम क्या?
उद्धव से शिंदे क्यों नाराज?
संजय राउत के बोल- 2 दिन के लिए ED का कंट्रोल हमें दे दें फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।