Jammu And Kashmir : केंद्र शासित राज्य जम्मू और कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इसके तहत 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) सहित 33 नौकरशाहों के तबादले कर दिए गए हैं। तबादले और पोस्टिंग के आदेश बुधवार देर रात जारी किए गए । जम्मू के संभागीय आयुक्त और छह उपायुक्तों (डीसी) का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। 1989-बैच के आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू को करीब 10 महीने पहले ही कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के पद पर तैनात किया गया था।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
आदेश में कहा गया कि साल 1990 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक भारद्वाज को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रशासनिक सचिव और व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (बीओपीईई) के अध्यक्ष के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी तरह युवा सेवा एवं खेल विभाग के प्रमुख सचिव भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी आलोक कुमार को नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशासनिक सचिव और नागरिक उड्डयन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक कुमार परमार को जल शक्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। एम. राजू और रश्मि सिंह, खनन विभाग के क्रमश: नये आयुक्त-सचिव और बिक्री कर आयुक्त होंगे।
वहीं 1994 बैच के अधिकारी नवीन कुमार चौधरी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में तैनात किया गया है। हाल ही में, एक मामले के सिलसिले में उनके खिलाफ छापेमारी की गई थी।
इसी तरह राघव लंगर, सुषमा चौहान, भूपिंदर कुमार, राजेश कुमार और अंशुल गर्ग का तबादला किया गया है। वहीं, आईएएस अधिकारी अवनी लवासा, सैयद सेहरिश असगर, कृतिका ज्योत्सना, राहुल पांडे, श्यामबीर और जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी खालिद जहांगीर को क्रमशः जम्मू, बारामूला, उधमपुर, कठुआ, गांदरबल और कुपवाड़ा का डीसी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा भी कई अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले के आदेश जारी किए गए है।
PM Modi के Jammu Kashmir दौरे से पहले बड़ी साजिश नाकाम, Rally स्थल से 20KM दूर आतंकी हमला
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।