लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार रात एक बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के करीब एक दर्जन अफसरों के तबादले कर दिए। इसके अलावा कई आईएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। कई अफसरों को नई तैनाती मिली है तो कई को वेटिंग लिस्ट में भी रखा गया है। जिन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें से कुछ 2017-18 बैच के नए अधिकारी भी है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
यूपी में बढ़ेगी गन्ने की मिठास, अगले 100 दिन में 8 हजार करोड़ का भुगतान करेगी योगी सरकार
मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार के अलावा अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम और कुशीनगर के एसपी रहे सचिंद्र पटेल को भी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।आपको बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्तियों को लागू कर दिया भी कर दिया है। आपको बता दें कि योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव के संकेत दिए थे। गठन के साथ ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू भी हो गया है।
क्या योगी आदित्यनाथ यूपी में क्राइम कंट्रोल करने में कामयाब हो गए ?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।