Mann ki Baat :कोरोना संकट के बीच पीएम -कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा, सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें

देश
रवि वैश्य
Updated Apr 25, 2021 | 11:52 IST

mann ki baat :देश में गहराते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' की। यह 76वां संस्‍करण था इससे पहले  प्रधानमंत्री 28 मार्च को रेडियो के जरिये देशवासियों से मुखातिब हुए थे

man ki baat
देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है 

नई दिल्‍ली : देश में गहराते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित किया, देश में कोरोना संकट के कारण गंभीर स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है, गंभीर संकट के बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल और इससे अधिक की उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब संक्रमण के रोजाना नए रिकॉर्ड के बीच बड़ी संख्‍या में लोग इस घातक संक्रामक रोग की वजह से जान गंवा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्‍या के कारण राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली सहित देश के कई हिस्‍सों में ऑक्‍सीजन की कमी पैदा हो गई है...

PM's Mann ki Baat Updates-

  • पीएम मोदी ने कोरोना को मात देने वाली एक लड़की प्रीति वर्मा से बात की उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- और सर इन दिनों में ना, सबसे बड़ी बात में बोलना चाहूंगी घबराना तो बिलकुल नहीं है। बहुत mentally strong करना है जिसके लिए मुझे योगा ने बहुत ज्यादा, breathing exercise करती थी अच्छा लगता था उसको करने से मुझे। मैंने बहुत सारा fluid लिया, मैंने steam लिया, gargle किया और hot water लिया। मैंने दिन भर में इन सब चीज़ों को ही अपने जीवन में लेती आई daily। सर मैंने medication के साथ-साथ ना मैंने, योगा, आयुर्वेदिक, और, मैं ये सब start किया और साथ में ना, मैंने, काढ़ा भी लेना शुरू कर दिया था, Immunity boost करने के लिए । काढ़ा अभी भी ले रही हूँ और अपनी immunity boost रखने के लिए मैं अच्छा healthy food खा रही हूँ अभी...
  • "मेरे साथ अभी ऐसे ही एक सज्जन हैं – श्रीमान प्रेम वर्मा जी, जो कि एक Ambulance Driver हैं, जैसा कि इनके नाम से ही पता चलता है। प्रेम वर्मा जी अपने काम को, अपने कर्तव्य को, पूरे प्रेम और लगन से करते हैं। आइये ! उनसे बात करते हैं.."

  • वैक्सीन हम सब को लगवाना है और पूरी सावधानी भी रखनी है। दवाई भी, कड़ाई भी - इस मंत्र को कभी भी नहीं भूलना है। हम जल्द ही साथ मिलकर इस आपदा से बाहर आयेंगे- PM Modi
  • जैसे आज हमारे Medical Field के लोग, Frontline Workers दिन-रात सेवा कार्यों में लगे हैं। वैसे ही समाज के अन्य लोग भी, इस समय, पीछे नहीं हैं। देश एक बार फिर एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है- PM Modi
  • रायपुर के एक अस्पताल की सिस्टर भावना ध्रुव से पीएम मोदी ने बात की, ध्रुव ने बताया कि कोविड ड्यूटी लगने के बाद मेरे परिवार वाले डर गए थे। मैं कोविड मरीजों से मिली वो लोग कोरोना से ज्यादा घबराए हुए थे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो आगे क्या करेंगे, हमने उन्हें एक अच्छा माहौल दिया..

  •  
  • एक तरफ देश, दिन-रात अस्पतालों, Ventilators और दवाईयों के लिए काम कर रहा है, तो दूसरी ओर, देशवासी भी, जी-जान से कोरोना की चुनौती का मुकाबला कर रहें हैं।
  • इस बार, गांवों में भी नई जागरूकता देखी जा रही है। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए लोग अपने गांव की कोरोना से रक्षा कर रहे हैं, जो लोग, बाहर से आ रहे हैं उनके लिए सही व्यवस्थायें भी बनाई जा रही हैं।
  • साथियो, हम सब जानते हैं कि बीमारी में हमारे लिए अपनी, अपने परिवार की देखभाल करना, मानसिक तौर पर कितना मुश्किल होता है, लेकिन, हमारे अस्पतालों के Nursing Staff को तो, यही काम, लगातार, कितने ही मरीजों के लिए एक साथ करना होता है- PM Modi

  • भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो आगे भी चलता रहेगा। मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोागें तक पहुंचाएं-PM Modi
  • कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं- PM Modi
  • मैं आप सबसे आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। आपके जो फैमली डॉक्टर हो, आस-पास के डॉक्टर हों, आप उनसे फोन से संपर्क करके सलाह लीजिए-PM Modi
  • पीएम मोदी कोरोना को लेकर भावना नाम की नर्स से बात कर रहे हैं और उनके अनुभव शेयर कर रहे हैं
  • इस मौके पर भी जो protective measures है, जो SOPs है अगर उन पर हम अमल करेंगें जैसे मास्क पहनना, hand sanitizer का use करना, उसके अलावा physical distance maintain करना या social gathering avoid करे तो हम अपना रोजमर्रा का काम भी बखूबी निभा सकते हैं 
  • "साथियो, मैं आप सबसे आग्रह करता हूँ, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो, तो सही source से ही जानकारी लें। आपके जो family doctor हों, आस-पास के जो डॉक्टर्स हों, आप उनसे फ़ोन से संपर्क करके सलाह लीजिये
  • पीएम मोदी कोरोना की गंभीरता को देखते हुए कुछ डॉक्टरों से बात कर रहें हैं पहले उन्होंने डॉ शशांक से बात की अब डॉ नवीद जो कश्मीर के हैं उनसे बात कर रहे हैं।
  • "ये जो दूसरी बाढ़ (wave) आई है। ये तेजी से आई है, तो जितनी पहली बाढ़ (wave) थी उससे ये virus ज्यादा तेज चल रहा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि उससे ज्यादा रफ़्तार से recovery भी है और मृत्यु दर काफी कम हैं।"--डॉ शशांक
  • प्रधानमंत्री ने मुंबई के डॉक्टर शशांक से बात की और उनके सुझाव शेयर कर रहे हैं
  • आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं जब कोरोना हम सभी के धैर्य हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए।- PM Modi

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर