नई दिल्ली: केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) के डॉक्टरों को दिल्ली में एक खास फार्मा कंपनी को कुछ दवाएं देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है, एएनआई ने सूत्रों के हवाले के मुताबिक शाहदरा में CGHS डिस्पेंसरी में तैनात चीफ मेडिकल ऑफिसर और द्वारका सेक्टर 9 में एक अन्य डॉक्टर ने CGHS के सेंट्रल वायरहाउस में पहले से उपलब्ध दवाओं को सस्ती दरों पर निर्धारित किया है। सूत्रों ने आगे बताया कि इस तरह की कार्रवाई का सामना आने वाले दिनों में अन्य डॉक्टरों को भी करना पड़ सकता है।
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के ऑफिस ने कुछ महीने पहले शिकायत मिलने पर कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने जांच के आदेश दिए और प्रारंभिक जांच में दवा लिखने और एक फार्मा कंपनी को फायदा पहुंचाने के मामले में गंभीर उल्लंघन पाए गए। मंडाविया ने ऐसे उल्लंघनों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी और हेल्थ सेक्टर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर जोर दिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।