जम्मू : उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि पहाड़ी इलाकों में कई जगह बर्फबारी भी हो रही है। सैलानियों को बर्फबारी का खास इंतजार रहता है, जो इन दिनों कई पहाड़ी इलाकों में सिर्फ इसलिए सैर-सपाटे के लिए निकलते हैं, ताकि वे बर्फबारी का आनंद ले सकें। जम्मू के कटरा में स्थित वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर भी रविवार को बर्फबारी हुई, जिसने श्रद्धालुओं को उत्साह से भर दिया।
वैष्णो देवी के भवन पर रविवार देर शाम बर्फबारी हुई, जो इस सीजन की पहली बर्फबारी है। अचानक बर्फ के गिरते फाहे देखकर माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। प्रकृति के इस नायाब तोहफे को हर कोई अपने फोन में कैद कर लेना चाहता था। भवन पर बर्फबारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रोशनी से जगमगा रहे भवन और वहां आसपास हो रही बर्फबारी को आसानी से देखा जा सकता है।
बर्फबारी के बाद हालांकि यहां शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, लेकिन कड़ाके की ठंड के बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है, बल्कि वे पूरे उत्साह के साथ भवन की ओर बढ़ रहे हैं। दअरसल 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी और उसके बाद शनिवार व रविवार पड़ने के कारण यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। इसके अतिरिक्त लोग नए साल पर भी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।