देश भर में दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर IT विभाग के छापे, संदिग्ध कर चोरी मामले में कार्रवाई  

संदिग्ध कर चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने मीडिया समूह दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर छापे मारे हैं। आईटी के छापे भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली सहित समूह के अन्य ठिकानों पर पड़े हैं।

media group Dainik Bhaskar offices premises raided by income Tax department
दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर आईटी विभाग का छापा।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • संदिग्ध कर चोरी मामले में आईटी विभाग ने दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर छापे मारे हैं
  • समूह के भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली सहित कई परिसरों की हुई तलाशी
  • आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने कहा- मीडिया की आवाज दबा रही है सरकार

नई दिल्ली : बड़े मीडिया समूहों में से एक दैनिक भास्कर के देश भर में स्थित उसके कार्यालयों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। जांच एजेंसी के ये छापे संदिग्ध कर चोरी मामले में पड़े हैं। आईटी विभाग ने गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर के माहाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली कार्यालयों की तलाशी ली। बता दें कि समूह ने कोरोना की दूसरी लहर की आक्रामक तरीके से रिपोर्टिंग की है। आईटी विभाग की इस कार्रवाई की विपक्ष ने आलोचना की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईटी विभाग के छापे को मीडिया की आवाज दबाने की कार्रवाई बताया है। विभाग का छापा भारत समाचार के दफ्तर पर भी पड़ा है।

राजस्थान के सीएम ने कहा-मीडिया की आवाज दबा रही सरकार
राजस्थान के सीएम गहलोत ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज चैनल के कार्यालयों पर इनकम टैक्स का छापा मीडिया को दबाने का एक प्रयास है। मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है। यह भाजपा की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आईना देखना भी पसंद नहीं करती है। ऐसी कार्रवाई कर मोदी सरकार मीडिया को दबाकर संदेश देना चाहती है कि यदि गोदी मीडिया नहीं बनेंगे तो आवाज कुचल दी जाएगी।'

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार-कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा, 'मोदी सरकार में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का , सच को रोकने का काम शुरू से ही किया जा रहा है, अभी पेगासस जासूसी मामले में भी कई मीडिया संस्थान व उससे जुड़े लोग बड़ी संख्या में निशाने पर रहे हैं और अब सरकार की निरंतर पोल खोल रहे। सच को देश भर में निर्भिकता से उजागर कर रहे दैनिक भास्कर मीडिया समूह को दबाने का काम शुरू हो गया है? अपने विरोधियों को दबाने के लिए , सच को सामने आने से रोकने के लिये ईडी, आईटी व अन्य एजेंसियो का दुरुपयोग यह सरकार शुरू से ही करती रही है और यह काम आज भी जारी है? लेकिन ध्यान रखे कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही?'

आय कर विभाग की इस कार्रवाई पर दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर एलपी पंत ने एक शेर ट्वीट कर तंज कसा है- उन्होंने कहा है, 'सच घटे या बढ़े तो सच न रहे, झूठ की कोई इंतिहा नही नहीं।'

समूह के प्रमोटरों के आवास पर भी छापे
आईटी विभाग के छापे भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद स्थित कार्यालय पर पड़े हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि समूह के प्रमोटर्स के आवास एवं कार्यालय सहित कई जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर