जब तक कश्मीर मसला नहीं सुलझता और 370 बहाल नहीं होती, समस्या बनी रहेगी- महबूबा

देश
किशोर जोशी
Updated Nov 29, 2020 | 15:08 IST

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का हल होना चाहिए।

Mehbooba Mufti says Until & unless the Kashmir issue is resolved, the problem will remain and persist
जब तक कश्मीर मसला हल नहीं होता, समस्या बनी रहेगी- महबूबा  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • अगर हर कोई आतंकवादी और देश विरोधी है, तो इस देश में 'हिंदुस्तानी' कौन है- महबूबा
  • महबूबा बोली- पूरे मुल्क़ में इस वक़्त अंधा कानून चल रहा है
  • जब से बीजेपी ने सत्ता संभाली है वो मुल्क़ के टुकड़े करने के सिवा कुछ नहीं कर रही- महबूबा

श्रीनगर: पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोली है। सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा, 'जब से उन्होंने(बीजेपी) सरकार संभाली है तब से मुल्क़ के टुकड़े करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि बीजेपी खुद का एक इकोसिस्टम विकसित करना चाहती है जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है।'

मुल्क में चल रहा है अंधा कानून

महबूबा ने कहा कि जब तक कश्मीर मसला हल नहीं हो जाता है तब तक यहां समस्या बनी रही रहेगी। महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जब से हमने DDC चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, तब से जम्मू-कश्मीर में पिछले एक-डेढ़ साल से जो ज्यादतियां हो रही थीं उनको और बढ़ाया गया। पूरे मुल्क़ में इस वक़्त अंधा कानून चल रहा है, इनके पास सबसे बड़ा हथियार UAPA बन गया है। जब से हमने चुनाव में भाग लेने का फैसला किया है तब से जम्मू और कश्मीर में उत्पीड़न बढ़ गए हैं।। PAGD के उम्मीदवार सीमित हैं और चुनाव प्रचार के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं है। यदि वे बाहर निकलने की अनुमति नहीं देते हैं तो उम्मीदवार कैसे चुनाव लड़ेंगे।'

तो हिंदुस्तानी कौन है?

बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए महबूबा ने कहा, 'वे मुसलमानों को 'पाकिस्तानी', सरदारों को 'खालिस्तानी', कार्यकर्ताओं को 'अर्बन नक्सल' और छात्रों को 'टुकडे टुकडे गिरोह' और 'राष्ट्र-विरोधी' के रूप में बुलाते हैं। मैं यह समझने में विफल हूं कि अगर हर कोई आतंकवादी और देश विरोधी है, तो इस देश में 'हिंदुस्तानी' कौन है? केवल भाजपा कार्यकर्ता? जब तक कश्मीर मसला हल नहीं हो जाता, समस्या बनी रहेगी। जब तक वे आर्टिकल 370 को बहाल नहीं करते तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। मंत्री आएंगे और जाएंगे। बस चुनाव कराने से समस्या का कोई हल नहीं है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर