Amar Jawan Jyoti: इंडिया गेट से नेशनल वॉर मेमोरियल पर शिफ्ट हुई अमर जवान ज्योति, देखें वीडियो

देश
किशोर जोशी
Updated Jan 21, 2022 | 16:14 IST

Merging of Amar Jawan Jyoti flame: इंडिया गेट पर जलने वाली अमर जवान ज्‍योति (Amar Jawan Jyoti) का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) में विलय हो गया है। इसे लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही है।

Merging of Amar Jawan Jyoti flame at India Gate with the flame at the National War Memorial Video
नेशनल वॉर मेमोरियल में जल रही लौ में मिलने अमर जवान ज्योति 
मुख्य बातें
  • नेशनल वॉर मेमोरियल में जल रही लौ में मिली इंडिया गेट की अमर जवान ज्‍योति
  • एक भव्य कार्यक्रम के दौरान हुआ अमर जवान ज्योति का विलय
  • अमर जवान ज्योति की जगह पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति

नई दिल्ली: पूर्व सैनिकों ने यहां इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ का अब नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय गया है। अब से कुछ देर बाद राष्ट्रीय राजधानी के इंडिया गेट पर अनन्त (24 घंटे) जलने वाली अमर जवान ज्योति की लौ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल के साथ विलीन हो गई। इसे लेकर सेना के जवान इंडिया गेट से एख भव्य समारोह के दौरान लेकर रवाना हुए। अमर जवान ज्योति के रूप में जानी जाने वाली शाश्वत ज्वाला 1972 में इंडिया गेट आर्च के नीचे 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाई गई थी।

विपक्ष हमलावर

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के अस्तित्व में आने के बाद दो साल पहले अमर जवान ज्योति के अस्तित्व पर सवाल उठाया गया था। यह एसलिए, क्योंकि सवाल उठाए जा रहे थे कि अब जब देश के शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल बन गया है, तो फिर अमर जवान ज्योति पर क्यों अलग से ज्योति जलाई जाती रहे। इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है औऱ कांग्रेस तथा कई विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं और सरकार पर हमला बोला है। वहीं सरकार ने भी सफाई दी है।

सरकार का बड़ा फैसला, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की मूर्ति, पीएम मोदी ने ट्वीट की तस्वीर

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, 'जिन्होंने... जवानों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांगा शहीदों को समर्पित प्रथम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि नहीं दी सुना है, वो आज राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ा रहे है! कोई कह दे उनसे, सच्चे राष्ट्रभक्त ‘भारत के टुकड़े’ का नारा लगाने वालों का समर्थन नहीं करते।'

लगेगी नेताजी की प्रतिमा

इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय के बाद यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगेगी। 125वीं जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के इस महान सपूत के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ के विलय किए जाने को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है।

Amar jawan Jyoti: अमर जवान ज्योति के विलय पर विवाद, ठंड में चढ़ा सियासी पारा, बयानों की लगी झड़ी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर