Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने फिर की कायराना हरकत, ग्रेनेड हमले में प्रवासी मजदूर की मौत; दो अन्य घायल

देश
किशोर जोशी
Updated Aug 05, 2022 | 06:28 IST

Pulwama Attack News: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार कायराना हरकत को अंजाम दिया है। ग्रेनेड से किए गए हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है जबकि अन्य दो घायल हैं।

Migrant labourer killed and 2 others hurt in Jammu Kashmirs Pulwama
ग्रेनेड हमले में 2 अन्य मजदूर भी घायल, अस्पताल में हैं भर्ती 
मुख्य बातें
  • पुलवामा में ग्रेनेड से हमला, आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका
  • ग्रेनेड हमले में 2 अन्य मजदूर भी घायल, अस्पताल में हैं भर्ती
  • सभी मजदूर बिहार के रहने वाले

Terror Attack on Migrant Labourers: इस वक्त की बड़ी ख़बर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से सामने आ रही है जहां आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला किया है। आतंकी हमले में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिन मजदूरों को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया वो सभी बिहार के रहने वाले हैं। मृतक बाहरी मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज पुत्र मोहम्मद जालू निवासी सकवा परसा, बिहार के रूप में हुई है। घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद अजीज और मोहम्मद मजबूल पुत्र मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। दोनों की हालत स्थिर हैं। 

उपराज्यपाल का ट्वीट

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलवामा में मजदूरों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा की। एलजी सिन्हा ने स्थिति को संज्ञान में लेते हुए आंतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया। उपराज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, 'पुलवामा में मजदूरों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना मोहम्मद मुमताज के परिवार के साथ है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घिनौने हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।' 

Delhi : IB की रिपोर्ट-15 अगस्त पर लश्कर-जैश बना सकते हैं निशाना, हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

पुलिस का ट्वीट

पुलिस ने बताया कि घायल दोनों मजदूरों की हालत स्थिर है। हमले के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, 'पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आगे की जानकारी दी जाएगी।'

Ayman al-Zawahiri : अमेरिकी अधिकारी का बयान-हमले के वक्त घर की बालकनी में खड़ा था अलजवाहिरी, 31 जुलाई को ही मारा गया

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर