कुन्नूर : चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों को ले जा रहे हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हो गया। वायु सेना ने अपने एक ट्वीट में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है। वायु सेना ने कहा है कि चॉपर में सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से सुलूर जाने वाले हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जलते हुए हेलिकॉप्टर से लोगों को निकाला। दिल्लीअभी जो रिपोर्ट सामने आई हैं उसके मुताबिक हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे-
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर घना जंगल है। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। यह पर्वत श्रृंखला 2667 मीटर ऊंची है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।