Pune: राज ने बताया क्यों नहीं गए अयोध्या, बोले - यूनिफॉर्म सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएं PM मोदी

देश
किशोर जोशी
Updated May 22, 2022 | 13:34 IST

महाराष्ठ्र निवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने आज पुणे में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर भी निशाना साधा और अयोध्या नहीं जाने की वजह बताई।

MNS Chief Raj Thackeray in Pune, says I request the PM Modi to bring Uniform Civil Code and a law on population control
राज ठाकरे ने पुणे में की रैली 
मुख्य बातें
  • राज ठाकरे ने पुणे में जनसभा को किया संबोधित
  • अयोध्या दौरा स्थगित करने और लाउडस्पीकर विवाद पर भी राज ठाकरे ने दी सफाई
  • राज ने कहा- जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएं पीएम

पुणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ने आज पुणे में एक (Raj Thackeray Pune Rally) को संबोधित किया। इस दौरान राज ठाकरे ने कई मुद्दों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने अपना अयोध्या दौरा क्यों रद्द किया। राज ठाकरे ने कहा कि जो माहौल फिलहाल बनाया जा रहा है। अगर मैं जिद करके अयोध्या जाता हूं तो आपके जैसे लाखों लोग वहां आते और अगर वहां कुछ भी होता है तो हमारे लोग चुप नहीं बैठते हैं। आप लोगों पर मामला दर्ज कर जेल में डाला जाता है।

पीएम से की मांग

राज ठाकरे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनसंख्या नियंत्रण पर भी क़ानून लाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए। राज ठाकरे ने कहा, 'दो दिन पहले, मैंने अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित करने के बारे में ट्वीट किया था। मैंने जानबूझकर बयान दिया ताकि सभी को अपनी प्रतिक्रिया देने का मौका मिल सके। जो लोग मेरी अयोध्या यात्रा के खिलाफ थे, वे मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैंने इस विवाद में नहीं पड़ने का फैसला किया। क्योंकि इन सब बातों की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य से हुई है ऐसे में जिन लोगों को यह पसंद नहीं आया कि मैं अयोध्या चाहूं उन्होंने मेरे खिलाफ बहुत कुछ किया लेकिन मैं जाऊंगा जरूर जाऊंगा।'

सामना के जरिए बोली शिवसेना- कैलाश पर्वत पर चीन ने किया कब्जा, भक्त शिवजी को ताजमहल के नीचे ढूंढ़ रहे हैं

शिवसेना पर निशाना

राणा दंपति के हनुमान चालीसा विवाद के बाद हुई गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, 'जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा, तो राणा दंपत्ति (रवि और नवनीत राणा) ने कहा कि वे मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। क्या मातोश्री एक मस्जिद है? बाद में शिवसैनिकों और राणा दंपत्ति के बीच क्या हुआ, सभी जानते हैं।'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'वह कहते हैं कि हमारा हिंदुत्व बनाम तुम्हारा हिंदुत्व। क्या यह वाशिंग मशीन की ऐड चल रही है। जिसमें हमारी कमीज तुम्हारी कमी से सफेद कैसे? हम हिंदुत्व की बात करके लोगों को सॉल्यूशन देते हैं।'

औरंगजेब की कब्र की बढ़ाई गई सुरक्षा, MNS ने की औरंगजेब की कब्र को जमींदोज करने की मांग-Video

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर