कभी देखी हैं देश के राष्ट्रपति की ऐसी तस्वीरें, सबका बेहद अलग है अंदाज

Moods, Moments, and Memories...Former Presidents of India : पुस्तक में देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर प्रणब मुखर्जी तक की अनदेखी तस्वीरों का कलेक्शन है। जिसमें यह कोशिश की गई है कि देश के राष्ट्रपतियों के उस पहलू को सामने लाया जाय जिसमें वह आम नागरिक जैसे नजर आते हैं।

ramnath kovind
लक्षद्वीप में सैर करते रामनाथ कोविंद 
मुख्य बातें
  • डॉ राजेंद्र प्रसाद से लेकर प्रणब मुखर्जी तक के कार्यकाल की अनदेखी तस्वीरों का संकलन है।
  • पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भी ऐसी तस्वीरों का अलग से संकलन किया गया है।
  • अलग-अलग राष्ट्रपतियों के कार्यकाल का करीब 5 लाख तस्वीरों का कलेक्शन राष्ट्रपति आर्काइव मे हैं।

Moods, Moments, and Memories...Former Presidents of India (1950-2017): मूड्स, मोमेंट्स एंड मेमोरीज .. फॉर्मर प्रेसिडेंट्स ऑफ इंडिया  (1950-2017) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रयासों का वह संकलन हैं, जिसमें  13 पूर्व राष्ट्रपतियों के दौर का बेहद अलग अंदाज में कलेक्शन किया गया है। 48 पेज की इस पुस्तक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देशन में यह कोशिश की गई है कि देश के राष्ट्रपतियों के उस पहलू को सामने लाया जाय जिसमें वह आम नागरिक जैसे नजर आते हैं। इस पुस्तक में देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर प्रणब मुखर्जी तक की अनदेखी तस्वीरों का कलेक्शन है। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल की तस्वीरों का भी अलग से एक कलेक्शन तैयार किया गया है।

5 लाख तस्वीरों का कलेक्शन

किताब में दिए गए परिचय के अनुसार देश के अलग-अलग दौर के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल का आर्काइव में करीब 5 लाख तस्वीरों में कलेक्शन हैं। जिनके जरिए राष्ट्रपति भवन के दौरान उनके जीवन का परिचय होता है। लेकिन नए प्रयास में कोशिश यह है कि अनूठी तस्वीरों के जरिए, पूर्व राष्ट्रपतियों के जीवन के उस पहलू को पेश किया जाय, जिनसे आम तौर पर लोग अनजान हैं।

Dr Rajendra Prasadदेश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद धनुषकोडी में समुद्र को नारियल अर्पित करते हुए

Dr Sarvapalli Radah Krishnanडॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन बेड पर फाइल पढ़ते हुए

Dr Zakir Hussainईद पर नमाज के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे डॉ जाकिर हुसैन

DR Fakkaruddin Ali Ahmedराष्ट्रपति भवन में गोल्फ खेलते डॉ फखरूद्दीन अली अहमद

GIANI JAIL SINGHमुगल गार्डेन में होली खेलते ज्ञानी जैल सिंह

R Venkat Ramanसेशेल्स में तस्वीर लेते आर वेंकटरमण

K R Narayananफ्रांस की स्ट्रीट मार्केट में के.आर.नारायणन

Dr APJ Abdul Kalamघायल हिरन को भोजन देते डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

Pratibha Devi Singh Patilपिआनो बजाती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

Pranab Mukherjeeजिम में वेट चेक करते प्रणब मुखर्जी

(सभी फोटो क्रेडिट: राष्ट्रपति भवन)

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर