MP Cabinet Expansion: शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 5 मंत्रियों ने ली शपथ, सिंधिया कोटे से बने दो मंत्री

देश
रवि वैश्य
Updated Apr 21, 2020 | 12:35 IST

Madhya Pradesh (MP) Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है, पिछले एक महीने से सीएम शिवराज सिंह चौहान वन मैन आर्मी की तरह काम कर रहे थे।

MP Cabinet Expansion news, CM Shivraj Singh Chauhan New Cabinet Ministers
शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया था 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार मंगलवार को हुआ कोरोना के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के एक दिन पहले चौहान ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके शपथ लेने के दूसरे दिन 24 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद वह मंत्रिमंडल का अब तक गठन नहीं कर सके थे।

शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया था। राजभवन में कुछ मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। मध्य प्रदेश में विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या 230 है और इस लिहाज से अधिकतम सीएम समेत 35 चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

शिवराज कैबिनेट विस्तार अपडेट्स-

  • सिंधिया कोटे से गोविंद सिंह राजपूत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। गोविंद सिंह राजपूत कमलनाथ की सरकार में परिवहन मंत्री रहे हैं।
  • तुलसी सिलावट कमलनाथ की सरकार में भी स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं।
  •  बीजेपी विधायक कमल पटेल  हरदा से विधायक हैं वो पूर्व सीएम उमा भारती के करीबी हैं। इसके साथ ही
    मानपुर से 5 बार विधायक रहीं मीना सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली हैं। 
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया
  • इन मंत्रियों ने ली शपथ.-नरोत्तम मिश्रा,कमल पटेल,मीना सिंह,तुलसीराम सिलावट,गोविंद सिंह राजपूत
  • कैबिनेट विस्तार में 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इनमें कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री भी शामिल हैं
  • तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है।
  • मीना सिंह ने वित्त मंत्री के रुप में शपथ ली
  • गोविंद सिंह राजपूत ले रहे हैं शपथ
  • कमल पटेल भी पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं।
  • तुलसीराम सिलावट ने ली शपथ
  •  नरोत्तम मिश्रा ने शपथ ली है।

  • शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं खबरें हैं कि शिवराज कैबिनेट में फिलहाल पांच मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है जिन्हें राज्य के गवर्नर लालजी टंडन मंगलवार दोपहर को शपथ दिलाएंगे।
  • बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो समर्थक मंत्री पद की शपथ लेंगे ऐसा कहा जा रहा है क्योंकि सरकार गठन में उनकी अहम भूमिका रही थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर