नई दिल्ली : देश में मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित पहली बुलेट ट्रेन परियोजना को रफ्तार मिलती दिख रही है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' बताया जाता है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 2023 तक का समय निर्धारित किया गया है। इस बीच जापानी दूतावास ने E5 Series Shinkansen बुलेट ट्रेन की तस्वीरें जारी की हैं, जिससे इसकी झलक मिलती है कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन किस तरह की होगी।
नई दिल्ली स्थित जापानी दूतावास ने बुलेट ट्रेन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे, ताकि इनका इस्तेमाल मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित हाई स्पीड रेल परियोजना में रोलिंग स्टॉक के तौर पर किया जा सके। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद यहां भारतीय रेल व्यवस्था को और रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद अहमदाबाद से मुंबई के बीच का सफर 2 घंटे 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
मुंबई-अहमदाबाद के बीच इस परियोजना पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। 508 किलोमीटर की इस लंबी परियोजना के अंतर्गत 12 स्टेशन बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, विल्लिमोरा, सूरत, भरूच, बड़ौदा, आनंद/नंदिया, अहमदाबाद और साबरमती तय किए गए हैं। इस बुलेट ट्रेन मार्ग की महाराष्ट्र में दूरी जहां 155.64 किलोमीटर होगी, वहीं दादर व नागर हवेली में 2 किलोमीटर और गुजरात में 350.53 किलोमीटर होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।