बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और आम लोगों के बीच झड़प हुई थी, इस घटना में पुलिस वालों ने लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया है, इसमें एक युवक की मौत हो गई और करीब 25-30 लोगों के घायल होने की खबर है, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खासा बवाल मच गया है और मुंगेर की एसपी लिपि सिंह (Munger SP Lipi Singh) लोगों के निशाने पर आ गई हैं और लोग उनकी तुलना जनरल डायर (General Dyer) से कर रहे हैं।
बिहार के मुंगेर में दशहरे पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की देर रात पुलिस और आम लोगों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तमाम लोग घायल हो गए, इस घटना से लोगों में बेहद आक्रोश है और अनिश्चितकालीन मुंगेर बंद बुलाया है।
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक वाहन को घेरकर कुछ लोगों की पिटाई कर रहे हैं। इस झड़प में एक युवक की मौत हो गई और कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
इसको लेकर पिछले कई घंटों से ट्विटर पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं वहीं मुंगेर जिले की SP लिपि सिंह पर भी लोग गुस्सा निकाल रहे हैं, ट्विटर पर Munger टॉप ट्रेड में है वहीं मुंगेर नरसंहार भी ट्रेंड हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की आधी रात को मुंगेर के शादीपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने युवकों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस की पिटाई के बाद भीड़ उग्र हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बताते हैं कि राज्य में चुनाव को देखते हुए प्रतिमा को तेजी से विसर्जन करने का पुलिस की ओर से बार-बार अनुरोध किया जा रहा था। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी वहीं मामले की जांच की जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।