नई दिल्ली। भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया-ईयू समिट में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को और बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और वो यूरोप से निवेश और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से मार्च में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था। लेकिन अच्छी बात .यह है कि हम वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए मिल रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हम लोगों के सामने जो इस समय चुनौतियां है उसके अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन जैसी दीर्घकालिक चुनौतियां भी हैं, जिसके खिलाफ साझी लड़ाई लड़कर ही जीत हासिल की जा सकती है। यही हम लोगों के सामने प्राथमिकता भी होनी चाहिए।
संवाद के खास अंश
पीएम ने कहा कि वो यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संबंधों को सुदृढ़ बनाने के लिए हमें दीर्घकालिक रणनीति अपनानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में कहा।संबंधों में विस्तार के लिए हमें कार्योन्मुखी एजेंडा अपनाना चाहिए और इसे तय समय के भीतर लागू करना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।