CAA protest:अल्पसंख्यक आयोग की छात्रों से अपील, धरना प्रदर्शन से बचें, कानून किसी के खिलाफ नहीं

देश
Updated Dec 16, 2019 | 12:33 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

नागरिकता संशोधन कानून का जामिया और दूसरे विश्वविद्यालय के छात्र विरोध कर रहे हैं। इन सबके बीच राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का कहना है कि यह कानून भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है.

CAA protest:अल्पसंख्यक आयोग की छात्रों से अपील, धरना प्रदर्शन से बचें, कानून किसी के खिलाफ नहीं
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन की छात्रों से अपील 

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग अलग शहरों में विरोध हो रहा है। लेकिन जामिया इलाके में रविवार की घटना के बाद अलग अलग विश्वविद्यालयों में मुखालफत हो रही है। इन सबके बीच राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैय्यद घयोरूल हसन रिजवी का कहना है कि जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों से अपील की है कि वो हिंसा न करें।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। यदि मुस्लिम समाज के लोग विरोध कर रहे हैं तो उन्हें शांति के साथ धरना प्रदर्शन करना चाहिए। अगर आयोग को लगता है कि इस मुद्दे को उठाया जाना चाहिए तो निश्चित तौर पर हम विचार करेंगे। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर