Rahul Gandhi : बीते दो दिनों में राहुल गांधी से ED ने क्या पूछे सवाल? आज फिर पूछताछ 

National Herald Case Update : सूत्रों का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने राहुल से एजेएल, यंग इंडियन और डोटेक्स कंपनी से जुड़े कई सवाल पूछे हैं। हालांकि, राहुल ने जो जवाब दिए हैं उससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। कांग्रेस नेता सवालों का जवाब खुलकर नहीं दे रहे हैं।

National Herald Case : What questions did ED ask to Rahul Gandhi in last two days?
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से हो रही है पूछताछ।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज फिर होनी है पूछताछ
  • बीते दो दिनों में ईडी ने एजेएल, यंग इंडियन और डोटेक्स कंपनी से जुड़े कई सवाल पूछे हैं
  • ईडी दफ्तर में राहुल की पेशी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) राहुल गांधी दो दिन की पूछताछ कर चुका है। इन दो दिनों में कांग्रेस नेता से अब तक करीब 21 घंटे की पूछताछ हुई है। बुधवार को पूछताछ का तीसरा दिन है। बीते दो दिनों में जांच एजेंसी ने कांग्रेस नेता जो सवाल किए हैं, ईडी के सूत्रों ने उन सवालों के बारे में टाइम्स नाउ नवभारत को बताया है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने राहुल से एजेएल, यंग इंडियन और डोटेक्स कंपनी से जुड़े कई सवाल पूछे हैं। हालांकि, राहुल ने जो जवाब दिए हैं उससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। कांग्रेस नेता सवालों का जवाब खुलकर नहीं दे रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के तीसरे दिन अधिकारी कमोबेश उनसे यही सवाल कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस दफ्तर पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता जुटे हैं। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए ईडी दफ्तर की ओर आने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत की। इस जांच के लिए दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के दो नेताओं पवन बंसल से दो बार और मल्लिकार्जुन खड़गे से एक बार ईडी पूछताछ कर चुका है।  

राहुल से ED की तीसरे दिन पूछताछ, बघेल बोले-आवाज दबा रही सरकार

सवाल जो राहुल गांधी से पूछे गए

  • राहुल से पूछा गया कि 2008 में यंग इंडियन कंपनी कैसे अस्तित्व में आई?
  • कैसे सुमन दुबे और सैम पित्रोदा ने अपने शेयर राहुल गांधी और सोनिया गोंधी ट्रांसफर किए?
  • डोटेक्स कंपनी ने यंग इंडियन को लोन क्यों दिया?
  • डोटेक्स कंपनी का मोड ऑफ पेमेंट क्या था?
  • यंग इंडियन ने एजेएल का अधिग्रहण कैसे किया?
  • एजेएल की संपत्तियों को कैसे कब्जे में लिया?
  • यंग इंडियन के निदेशक के तौर पर आपकी भूमिका क्या थी?
  • वाईआईएल निदेशक के रूप में आपने क्या फैसले लिए?
  • पवन बंसल से दो बार और मल्लिकार्जुन खड़गे से एक बार पूछताछ हुई है। 
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर