National Herald Case : नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) राहुल गांधी दो दिन की पूछताछ कर चुका है। इन दो दिनों में कांग्रेस नेता से अब तक करीब 21 घंटे की पूछताछ हुई है। बुधवार को पूछताछ का तीसरा दिन है। बीते दो दिनों में जांच एजेंसी ने कांग्रेस नेता जो सवाल किए हैं, ईडी के सूत्रों ने उन सवालों के बारे में टाइम्स नाउ नवभारत को बताया है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने राहुल से एजेएल, यंग इंडियन और डोटेक्स कंपनी से जुड़े कई सवाल पूछे हैं। हालांकि, राहुल ने जो जवाब दिए हैं उससे अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। कांग्रेस नेता सवालों का जवाब खुलकर नहीं दे रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के तीसरे दिन अधिकारी कमोबेश उनसे यही सवाल कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस दफ्तर पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता जुटे हैं। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए ईडी दफ्तर की ओर आने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत की। इस जांच के लिए दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के दो नेताओं पवन बंसल से दो बार और मल्लिकार्जुन खड़गे से एक बार ईडी पूछताछ कर चुका है।
राहुल से ED की तीसरे दिन पूछताछ, बघेल बोले-आवाज दबा रही सरकार
सवाल जो राहुल गांधी से पूछे गए
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।