मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों का जिक्र किया था। फडणवीस के आरोप के तुरंत बाद नवाब मलिक मीडिया के सामने आकर खुद को पाकसाफ बताया और कहा कि बुधवार को वो हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे। हालांकि उससे पहले यानी मंगलवार को समीर वानखेड़े के परिवार ने राज्यपाल से मुलाकात की। इसके साथ ही समीर वानखेड़े की पत्नी की बहन बहन हर्षदा दीनानाथ रेडकर ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
औरंगाबाद में भी शिकायत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में समीर वानखेड़े के रिश्तेदारों ने एससी-एसटी एक्ट के तहत नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की साली के खिलाफ ट्वीट किया था। दरअसल नवाब मलिक हर एक दिन नए नए दस्तावेजों के साथ समीर वानखेड़े के परिवार पर निशाना साधते रहे हैं। वानखेड़े के परिवार ने कहा कि उन लोगों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात की है और उन्हें भरोसा मिला है कि उनके साथ न्याय होगा।
देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे संगीन आरोप
नवाब मलिक ने जब ड्रग्स पेडलर के साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का जिक्र किया तो सियासी तूफान आना तय माना जा रहा था। देवेंद्र फडणवीस ने दस्तावेजों के जरिए यह बताया कि किस तरह से गोवावाले कंपाउंड की खरीद अंडरवर्ल्ड से की गई थी। उन्होंने तफसील से एक एक दस्तावेज का जिक्र किया, हालांकि बाद में नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस जी ने आधी अधूरी जानकारी दी है। उनके मुखबिर ने जो दस्तावेज उपलब्ध कराए वो पूरे नहीं थे। वो खुद बुधवार को ऐसी जानकारी के साथ सबके सामने आएगे जिससे पता चलेगा कि क्या सच और क्या गलत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।