महाराष्ट्र में सामने आए 35,952 नए केस तो दिल्ली में 1500 के पार, खतरनाक हो रही है कोरोना की दूसरी लहर

देश
किशोर जोशी
Updated Mar 26, 2021 | 00:19 IST

देश में कोरोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मुंबई और दिल्ली में जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं वो वाकई में चिंताजनक है।

Nearly 36,000 New Covid Cases In Maharashtra, Delhi Above 1500 Cases today
खतरनाक हुई कोरोना की दूसरी लहर,आज के आंकड़े दे रहे हैं गवाही 
मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में आज कोरोना के करीब 3600 से ज्यादा नए मामले
  • दिल्ली में भी कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए
  • लगातार बढ़ रहे हैं मामले, दूसरी लहर अप्रैल में अपने शीर्ष स्तर पर पहुंच सकती है- रिपोर्ट

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और कोरोना की यह दूसरी लहर और खतरनाक रूप लेती हुई दिख रही है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1515 नए मामले दर्ज हुए हैं जो पिछले साल 16 दिसंबर के बाद सर्वाधिक मामले हैं। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों में भी तेजी आ गई है और इनकी संख्या भी बढ़ने लगी है। महाराष्ट्र में तो पिछले चौबीस घंटे के दौरान करीब 36 हजार केस सामने आए हैं।

महाराष्ट्र दे रहा है टेंशन

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं वो भी तब जब कई जिलों में सख्त प्रतिबंध और लॉकडाउन तक लगाया गया है। गुरुवार शाम को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, 'महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के के 35,952 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस अवधि के दौरान 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 111 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुछ मामलों की बात करें तो राज्य में अभी तक कुल 26,00,833 सामने आए हैं जबकि 22,83,037 मरीजों को छुट्टी मिल गई हैं। कोरोना के कारण राज्य में अभी तक 53,795 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल सक्रिय मामले 2,62,685 हैं।'

कर्नाटक और केरल में भी तेज गति से बढ़ रहे हैं मामले
पिछले चौबीस घंटे के दौरान कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,523 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,78,478 हो गई है। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के चलते मृतकों की संख्या 12,471 तक पहुंच गई है। वहीं, केरल में गुरुवार को को संक्रमण के 1,989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 11,12,246 हो गई है। 12 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,539 हो गई है।

पंजाब और गुजरात का हाल

वहीं पंजाब में भी सख्ती हुई है लेकिन इसके बावजूद भी पंजाब में नए मामलों में तेजी रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 'पंजाब में आज कोरोना के 2,700 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं 43 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 2,22,937 मामले सामने आए हैं जबकि अब तक 6,517 की मौत हो चुकी है।' वहीं गुजरात में आज कोरोना के 1,961 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना के मामले में जारी तेजी 15 अप्रैल तक अपने शीर्ष स्तर पर पहुंच सकती है। 23 मार्च तक के रुझानों के आधार पर इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 15 फरवरी से शुरू हुई दूसरी लहर में 25 लाख तक मामले हो सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर