नई दिल्ली: पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य (Pobitora Wildlife Sanctuary) को पूरी दुनिया गैंडों के लिए जानती है। इस वन्य जीव अभयारण्य में गैंडों के अलावा कई वन्य जीव रहते हैं। इस वन्य जीवन अभयारण्य में गेंडे के परिवार में एक नया मेहमान आया है जसकी तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।
गौर हो कि पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य (Pobitora Wildlife Sanctuary) गुवाहाटी से लगभग 45 किलोमीटर दूर मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के करीब स्थित है।यह अभ्यारण्य मुख्य रूप से एक सींग वाले गैंडे के लिए जाना जाता है।
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य का मात्र 16 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है जहां लगभग 100 से ज्यादा गैंडे रहते हैं। गैंडे के अलावा यहां तेंदुआ, फिशिंग कैट, जंगली बिल्ली, जंगली भैंस, जंगली सुअर, चीनी पैंगोलिन आदि जैसे अन्य स्तनधारी भी यहां पाए जाते हैं। यह अभयारण्य 30.8 वर्ग किमी में फैला हुआ है।
गैंडे के अलावा इस अभ्यारण्य की दूसरी खासियत यहां हर साल आने वाले प्रवासी पक्षी हैं। यहां हर साल करीब 2000 से ज्यादा प्रवासी पक्षी आते हैं। अभ्यारण्य में एशियाई भैंस, तेंदुआ, जंगली बिल्ली और जंगली भालू सहित कई अन्य जीव भी देखे जा सकते हैं।
अक्टूबर से अप्रैल के बीच का समय अभ्यारण्य में सैरसपाटा करना सबसे शानदार माना जाता है को घूमना सबसे अच्छा रहता है। सड़क मार्ग के जरिए गुवाहाटी से पोबीटोरा वन्य जीव अभ्यारण्य पहुंचने में एक घंटे का समय लगता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।