अमरावती: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थी और ऐसे में 9 लोगों ने कथित तौर पर सैनिटाइजर पी लिया। पुलिस के मुताबिक, कुरिचेदु गांव में हैंड सैनिटाइजर का सेवन से नौ लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि इन सभी लोगों की मौत सैनिटाइजर पीने से ही हुई है या फिर उसमें कोई केमिकल भी मिलाया गया था।
मरने वाले लोगों में निचले तबके के लोग शामिल
एएनआई से फोन पर बात करते हुए, दारसी के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के. प्रकाश राव ने कहा कि नौ लोगों की मौत हो गई क्योंकि उन्होंने शराब के बदले एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर पी ली लिया था। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में तीन भिखारी, तीन रिक्शा चालक और तीन श्रमिक शामिल हैं, पुलिस ने कहा। राव ने कहा, 'एक भिखारी ने कल रात दारसी सरकार के जनरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी। बाकी सभी लोग अपनी जगहों पर सोते हुए मर गए। इन लोगों ने शराब के बजाय सैनिटाइजर का सेवन किया।'
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस द्वारा सैनिटाइटर की बोतलों को जब्त कर लिया गया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए दारसी जनरल हॉस्पिटल अस्पताल में भेज दिया गया है। भारतीय दंड संहति की धारा 174 (सीआरपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है। यह घटना जिस इलाके में घटित हुई है वो इस समय कंटेनमेंट जोन में आता है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जहां लोगों ने शराब नहीं मिलने की वजह से सैनिटाइजर पी लिया था। गुरुवार को ही पंजाब के अमृतसर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर मुच्छल गांव में नकली देसी शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से ताल्लुक रखते थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।