हरिद्वार : देश के 13 प्रमुख अखाड़ों में से एक श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने हरिद्वार कुंभ में एक लाख नागा संन्यासी तैयार करेगा। अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि कुंभ में 22 से 27 अप्रैल के बीच इन नागा संन्यासियों को दीक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नागा साधु अखाड़े की संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ-साथ धर्म की रक्षा करने में सदैव तत्पर रहते हैं। इन एक लाख नागा साधुओं में ज्यादातर युवा संन्यासी होंगे। दीक्षा परंपरा के दौरान अखाड़ा के 12 संतों को महामंडलेश्वर की पदवी भी प्रदान की जाएगी।
देश भर में वैसे नागा साधुओं के कई अखाड़े हैं लेकिन इनमें प्रमुख रूप से 13 अखाड़े प्रमुख हैं जो कुंभ अथवा अर्ध कुंभ के मौके पर शाही स्नान करते हैं। इन अखाड़ों की प्राचीन काल से ही स्नान पर्व की परंपरा चली आ रही है। इन अखाड़ों के नाम हैं : -
शैव संन्यासी संप्रदाय के 7 अखाड़े
बैरागी वैष्णव संप्रदाय के 3 अखाड़े
उदासीन संप्रदाय के 3 अखाड़े
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।