Nisith Pramanik Updated News:उत्तर बंगाल में काफी प्रभावी माने जाने वाले कूचबिहार से भाजपा सांसद निसिथ प्रामाणिक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाने वाले भाजपा के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं।साल 2019 में पहली बार सांसद बने प्रामाणिक को BJP ने कई मौकों पर काफी महत्व दिया, जिसमें पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद कथित हिंसा को लेकर टीएमसी के खिलाफ भाजपा के मोर्चे की अगुवाई करना शामिल है।
यह निसिथ प्रमाणिक थे, जिन्होंने उत्तर बंगाल में मिशन बंगाल Unishe Half, Ekushe Saaf की नींव रखी। यूनिशे हाफ हुआ और बीजेपी ने जीत हासिल की थी।
साल 2018 के पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रामाणिक और टीएमसी नेतृत्व के बीच ठन गई थी, जिसके बाद, साल 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ पहले उन्होंने BJP का दामन थाम लिया। बीजेपी के टिकट पर उन्होंने कूचबिहार से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। प्रामाणिक को कूचबिहार जिले में कद्दावर व्यक्ति के रूप में जाना जाता है।
निसिथ प्रमाणिक बंगाल की कूच बिहार सीट से साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद चुने गए थे। हालांकि, सांसद रहते हुए इस बार उन्होंने बंगाल की दिनहाता सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, निसिथ को बीजेपी में शामिल हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।
महज 35 साल के निसिथ प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। हालांकि, साल 2018 में बंगाल के पंचायत चुनावों में उन्होंने टीएमसी के खिलाफ ही करीब 300 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े कर दिए थे, जिनमें से कई को जीत भी हासिल हुई थी इसके बाद वह फरवरी 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।