पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के मगल महिला कॉलेज में महिला छात्रावास का उद्घाटन किया। इस मौके पर नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कई बातों का जिक्र किया, लेकिन समलैंगिकता को लेकर दिए गए उनके बयान से घमासान छिड़ सकता है। नीतीश कुमार ने बिहार में शराब बंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि महिला से शादी होगी तभी तो बाल बच्चे होंगे ना, लड़का- लड़का शादी कर लेंगे तो बच्चा पैदा कैसे होगा।
नीतीश कुमार ने कहा, 'पहले कितना खराब समय था जब मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में एक भी लड़की नहीं पढ़ती थी। क्या स्थिति थी हमारे उस टाइम में, कितना खराब लगता था। कोई भी महिला आ जाती थी तो सब लोग खड़ा होकर उसे देखने लगते थे, ये स्थिति थी हमारे समय में। अब देख लीजिए कि इंजीनियरिंग और मेडिकल में कितनी लड़कियां पढ़ रही हैं। इसलिए अब इसमें काफी विकास हुआ है। हम लोगों के लिए तो खुशी की बात है कि आज जब आप लोगों ने कह दिया है कि करेंगे तो हम लोग तो पूरा का पूरा काम कर रहे हैं।'
जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में 1 जून को होगी सर्वदलीय बैठक, पहले 27 मई को होनी थी बैठक
शराबबंदी का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'हम लोग तो एक एक चीज देख रहे हैं। महिलाओ की मांग थी तो तभी हमने शराबबंदी की। उसके बाद फिर दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ भी अभियान शुरू किया। इस साल और पिछले साल जो हमने समाज सुधार अभियान शुरू किया है, उसमें एक तो है दहेज प्रथा और बाल विवाह प्रथा के खिलाफ लोग काफी जागरूक हुए हैं।'
समलैंगिकता पर चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'अब लड़की को शादी करने के लिए कोई दहेज लेगा तो इससे ज्यादा फालतू चीज तो कोई है ही नहीं। अरे शादी होगी तभी तो बाल बच्चा होगा। हम ही लोग जो यहां पर हैं, जब मां हैं तब ही तो पैदा हुए ना, स्त्री के बिना पैदा हो सकते हैं क्या? लड़का, लड़का शादी कर लेगा तो कोई पैदा होगा क्या, तो आप बताइए कि शादी करते हैं तो आपको बाल बच्चा पैदा होता है और उस शादी करने के लिए आप दहेज लीजिएगा, इससे बढ़कर कोई अन्याय नहीं है, और ये पूरा का पूरा अभियान चला रहे हैं। हम लोगों ने तो कह दिया है कि अगर कोई शादी करेगा और लिखेगा कि दहेज नहीं लिया है तो तभी उसके यहां शादी में जाएंगे, नहीं लिखेगा तो सबको कह दिया है कि तब ना जाइएगा।'
जातिगत जनगणना की एक बार फिर मांग, पटना से दिल्ली तक तेजस्वी यादव करेंगे पदयात्रा
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।