Anand VIhar: आज से आनंद विहार से नहीं चलेंगी ट्रेनें, सभी प्लेटफॉर्म आइसोलेशन कोच के लिए किए गए रिजर्व

देश
किशोर जोशी
Updated Jun 15, 2020 | 00:29 IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों पर नियंत्रण के लिए सरकार की तरफ से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। अब सरकार ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है।

No train service at Anand Vihar railway station from Monday all platforms reserved for deployment of isolation coaches
सोमवार से आनंद विहार से नहीं चलेंगी ट्रेनें, जानिए वजह 
मुख्य बातें
  • सरकार का बड़ा फैसला, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सभी प्लेफॉर्म आइसोलेशन कोचों के लिए आरक्षित
  • सोमवार से आनंद विहार से नहीं चलेगी कोई ट्रेन, पुरानी दिल्ली से संचालित होंगी ये रेल सेवाएं
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया सरकार द्वारा फैसला

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा मामलों पर नियंत्रण पाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं लेकिन रफ्तार तेज हो चली है। इस बीच सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। पीटीआई के मुताबिक सोमवार यानि आज से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कोई भी रेल सेवाएं संचालित नहीं होगीं। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए आनंद विहार के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन कोच लगाए जाएंगे।

आनंद विहार पहुंच कोविड कोच वाली ट्रेनें

आनंद विहार से चलने वाली सभी पांच ट्रेनों को अब वहां की बजाय पुरानी दिल्ली से संचालित किया जाएगा। आनंद विहार के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सात तक कॉविड केयर कोच लगाने का फैसला लिया गया है और यही कारण है कि ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली से संचालित होंगीं। विशेष कोविड कोच वाली दो ट्रेनें पहले ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं।

बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला

 दरअसल देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अभी तक देश में 3 लाख 20 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं होने की शिकायत मिली थी।

सभी आवश्यक सुविधाओं से होंगे लैस

 आज ही गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की थी और कहा कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है जिससे राजधानी में 8000 बेड बढ़ जाएँगे। यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस होंगे।

टेस्टिंग रेट भी बढ़ाया जाएगा

 इसके अलावा गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जायेगा। साथ ही कुछ दिन बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी और दिशा-निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फोन पर मार्गदर्शन (Telephonic guidance) प्रदान करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर